दिलचस्प

9 साल से दो पत्नियों के बीच ‘सैंडविच’ बना पति, कहा- ‘जिसे जो करना है, वो कर लो पर….’

गुजरात के अहमदाबाद जिले एक शख्स ने दो शादियां की और दोनों ही पत्नियों के साथ वह नौ साल तक रहा, लेकिन किसी को कानों कान खबर नहीं हुई। जी हां, दो पत्नियों के साथ रहना हिंदू धर्म में गैर-कानूनी माना जाता है, लेकिन यह शख्स 9 साल तक दो पत्नियों के साथ रहता रहा और दोनों ही पत्नियों को इसके बारे में भनक नहीं लगी। जी हां, शादी के नौ साल तक यह शख्स अपनी दोनों पत्नियों के साथ रहा और दोनों के बच्चे भी हैं। मजेदार बात यह है कि दोनों ही पत्नियां अपने पति की दूसरी शादी से बेखबर थी। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

गुजरात के अहमदाबाद जिले के इस शख्स ने नौ साल तक अपनी दोनों ही शादी को बड़ी ही चालाकी से छिपाकर रखा था, लेकिन वो कहते है न कि सच्चाई लाख छिपाने पर भी नहीं छिपती है और एक न एक दिन सामने ज़रूर आती है। इस प्रकरण में भी कुछ ऐसा ही हुआ। नौ साल के बाद फेसबुक के ज़रिए इस शख्स की दूसरी शादी से पर्दा उठा, तो दोनों ही पत्नियों के होश उड़ गए। बता दें कि यह शख्स नाइट ड्यूटी का बहाना बनाकर एक के साथ दिन में रहता था, तो दूसरे के साथ रात में रहता था।

9 साल पहले की थी लव मैरिज

गुजरात के अहमदाबाद जिले के एक शख्स ने नौ साल पहले लव मैरिज की थी, जिससे उसके परिवार वाले नाराज़ थे और उन्होंने इस शादी को मानने से मना कर दिया। इतना ही नहीं, परिवार वालों ने गुस्से में शख्स की दूसरी शादी करवा दी और पहली पत्नी को घर से बाहर निकाल फेंक दिया। हालांकि, घरवालों ने भले ही शख्स की पहली शादी को नामंजूर कर दिया हो, लेकिन शख्स पिछले नौ साल से दोनों ही पत्नियों के साथ रिश्ता बनाये हुए है।

नाइट शिफ्ट का बहाना बनाता था शख्स

महिला हेल्पलाइन के अफसरों को दोनों महिलाओं ने बताया कि शख्स नाइट ड्यूटी का बहाना बनाकर एक के साथ दिन में रहता था, तो दूसरे के साथ रात में। मतलब साफ है कि इस तरह से शख्स ने दोनों ही पत्नियों को अंधेरे में रखा, लेकिन अब शख्स पर दो पत्नियों के रखने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। हालांकि, महिला हेल्पलाइन के अफसरो को इस बात की हैरानी हुई कि दोनों पत्नियों को आखिर इतने साल तक भनक कैसे नहीं लगी।

फेसबुक की फोटो से हुआ खुलासा

दूसरी पत्नी ने शिकायत में कहा कि जब मैंने फेसबुक पर इस लड़की की तस्वीर देखी तो मैंने इनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरी फ्रेंड है, लेकिन जब मैं बाजार गई तो वह लड़की मिली और मैंने पति का फोटो दिखाकर पूछा कि ये कौन है, तो उसने कहा कि मेरा पति है और इस तरह से मामला का खुलासा हुआ। साथ ही बता दें कि मामले का जब खुलासा हुआ तो पति ने कहा कि जिसे जो करना है, कर लो, मैंने कुछ गलत नहीं किया।

Back to top button
?>
slot gacor slot demo