बॉलीवुड

अक्षय और करीना की फिल्म ‘गुड न्यूज़’ की रिलीज डेट हुई फाइनल, इस खास अंदाज में किया फैंस से शेयर

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के खिलाड़ी और बेबो करीना कपूर ने एक साथ ऐतराज, कमबख्त इश्क, तलाश , टशन, बेवफा जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बता दें कि दोनों के बीच की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती थी। लेकिन करीना की शादी के बाद से दोनों की साथ में कोई फिल्म नहीं आई। लेकिन जब करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया कि वो अपनी फिल्म गुड न्यूज लेकर आ रहे हैं, जिसमें एक बार फिर से करीना कपूर खान और अक्षय कुमार एक साथ नजर आएंगे तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बता दें कि फिल्म ‘गुड न्यूज’ से फैन्स को काफी उम्मीदें हैं।

बता दें कि अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है। इस फिल्म में अक्षय और करीना के साथ कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर अक्षय ने फिल्म की शूटिंग के पूरे होने की खुशखबरी अनोखे अंदाज में अपने फैंस को दी हैं। अक्षय ने हाल ही में अनूठे अंदाज़ में इस फिल्म के बारे में पोस्ट किया।

 

View this post on Instagram

 

Practicing the sound of #GoodNews arriving until then it’s a wrap ? Due date 6th September, 2019! #KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @kiaraaliaadvani @karanjohar @apoorva1972 @raj_a_mehta @dharmamovies #CapeOfGoodFilms

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on


अक्षय ने लिखा कि,” गुड न्यूज की आवाज़ की प्रैक्टिस करते हुए और इसी के साथ फिल्म के सभी सितारे एमरजेंसी हॉर्न की आवाज पर एक्ट करते हुए नज़र आए.  इसी के साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये फिल्म 6 सितंबर 2019 को रिलीज़ होने जा रही है।”
बता दें कि फिल्म की रिलीज के साथ ही अक्षय ने इस बात का खुलासा भी कर दिया कि उनकी और करीना की केमिस्ट्री इतनी अच्छी क्यों हैं। अक्षय कुमार ने डीएनए से बात करते हुए बताया कि करीना कपूर खान और उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें जब भी मिलती हैं तो यह कहते हुए चिढ़ाती हैं कि मैं कितने रुपये कमाता हूं।

अक्षय कुमार ने बताया, ‘मैंने करीना के साथ बहुत सारी फिल्में की हैं लेकिन इनकी शादी के बाद यह हमारी पहली फिल्म है। हालांकि हमारे बीच कुछ भी बदला नहीं है। हम दोनों ज्यादातर फिल्म अवॉर्ड फंक्शन पर मिलते हैं और खूब बातें करते हैं। हमें एक-दूसरे से बात करना काफी पसंद है। बेबो और लोलो जब भी मुझे मिलती हैं तो यही कहती हैं कि मैं कितना रुपये कमाता हूं और मैं इन दोनों से कहता हूं कि तुम लोगों के फ्लैट भी तो मुंबई की हर बिल्डिंग में हैं। हम सभी एक-दूसरे को ऐसे ही चिढ़ाते रहते हैं।’

बता दें कि करीना ने भी अक्षय की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘अक्की पिछले कुछ सालों में कमाल के एक्टर बनकर उभरे हैं। हम लोगों ने कई फिल्मों में काम किया है और हम गुड न्यूज के लिए एक्साइटेड हैं। इसे हर उम्र का दर्शक पसंद करेगा। अक्की के साथ काम करने में हमेशा मजा आता है। अक्की की सबसे अच्छी बात यह है कि ये वक्त बर्बाद नहीं करते हैं, जिस कारण मैं समय से घर आकर तैमूर के साथ वक्त बिता सकती हूं।’

बता दें कि इस फिल्म की रिलीज का इंतजार करीना और अक्षय दोनों के ही फैंस को बेसब्री से हैं। क्योंकि काफी लंबे समय बाद वो इन दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखेंगे।

Back to top button