बॉलीवुड

प्रियंका चोपड़ा को जान से मार देना चाहता है ये कंटेस्टेंट, बोला – मेरे साथ किया ह बेहद बुरा बर्ताव

इंसान के अंदर बदलाव बहुत जल्दी आते हैं जब भी किसी ऊंचे मुकाम को हासिल कर लिया जाता है तो वे भूल जाते हैं कि वे सेलिब्रिटी से पहले एक इंसान हैं और दूसरे इंसानों की उन्हे कदर् करनी चाहिए. मगर कुछ सितारे ये भूल जाते हैं खासकर बॉलीवुड सितारों में एटिट्यूट आ जाता है. पिछले दिनों एक रिएलिटी शो रोडीज रियल हीरोज के एक कंटेस्टेंट ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बारे में एक खुलासा किया है. उसने ऐसा खुलासा कैमरे के सामने एक शो में किया और प्रियंका चोपड़ा को जान से मार देना चाहता है ये कंटेस्टेंट, इसके पीछे की वजह आपको हैरान कर सकती है.

प्रियंका चोपड़ा को जान से मार देना चाहता है ये कंटेस्टेंट

रिएलिटी शो रोडीज रियल हीरोज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कंटेस्टेंट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. कंटेस्टेंट ने शो की जज नेहा धूपिया और ऑडियंस के सामने बताया कि वो प्रियंका चोपड़ा को मारना चाहता है जब नेहा धूपिया ने इसके पीछे की वजह पूछी तो जवाब जानकर सभी हैरान रह गए. नेहा के सवाल पर कंटेस्टेंट ने जवाब दिया और बताया कि प्रियंका चोपड़ा के साथ वो बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम कर चुका है. उस दौरान पूरे बैकग्राउंड डांसर्स को भूखा रहना पड़ता था क्योंकि प्रियंका देर से आती थीं और तब तक उन्हें रिहर्सल करनी पड़ती थी. किसी को काम करने के पहले खाने की परमिशन नहीं थी और घंटों बस प्रैक्टिस ही कराई जाती थी. जब वे आ जाती थीं तो एक-एक स्टेप को बार-बार बदलाव करवा देती थीं और फिर उन लोगों को उस स्टेप को सही करना पड़ता था. उस दौरान उन्हें खाना नसीब नहीं हो पाता था और वे बहुत थक जाते थे. कंटेस्टेंट ने बताया कि प्रियंका ने ऐसा एक बार ही नहीं बल्कि कई-कई बार ऐसा कर देती थीं और मेकर्स को उनकी बात माननी होती थी क्योंकि वे एक बड़ी स्टार हैं और वे कुछ भी कर सकती हैं लेकिन उन्हें ये सोचना चाहिए कि छोटा काम करने वाले भी इंसान होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

This contestant wants to slay a Bollywood celebrity!? Watch #RoadiesRealHeroes tonight at 7pm to find out who that is and why! @letsdroom @oppomobileindia @frankfinnofficial @woodlandexploremore

A post shared by MTV India (@mtvindia) on

कंटेस्टेंट ने शो में इस बात का भी जिक्र किया कि प्रियंका के एटीट्यूड के साथ जूनियर आर्टिस्ट को बहुत दिक्कत होती है.उसने इशारों में ये बात भी बताई कि प्रियंका जब बैकग्राउंड डांसर के रूम में अचानक से आ जाती हैं और एक ओर खड़ी हो जाती हैं.वहां आकर वे ऐसा जताने की कोशिश करती हैं कि उनके सामने बैकग्राउंड डांसर की इमेज कुछ भी नहीं होती है.

मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं प्रियंका चोपड़ा

साल 2002 में प्रियंका चोपडा़ ने मिस वर्ल्ड का ताज पहना था और इसके बाद फिल्म हीरोज से बॉलीवुड डेब्यु किया. इसके बाद उन्होंने एतराज, मुझसे शादी करोगी, डॉन, दोस्ताना, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, डॉन-2, बाजीराव मस्तानी, मैरी कॉम और बर्फी जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा प्रियंका ने हॉलीवुड का रुख लिया और वहां की कई फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा. साल 2018 में इन्होंने अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ शादी की और अब अमेरिका में ही रहती हैं लेकिन खबरें हैं कि वे जल्दी ही बॉलीवुड में वापसी कर सकती हैं.

Back to top button
?>