बॉलीवुड

पार्टी में सारा अली खान की इस हरकत से शर्मिंदा हुए कार्तिक, सबके सामने कर दिया मुंह बंद

बॉलीवुड में इस समय न्यू कमर्स का दौर है और ऐसे में उन्हें एक के बाद एक कई फिल्मों में काम करने का मौका मिल रहा है. कभी कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाने की इच्छा रखने वाली अभिनेत्री सारा अली खान उनके साथ फिल्म कर रही हैं. इन दिनों सारा अली खान की खुशी का ठिकाना नहीं है क्योंकि उन्हें फिल्मफेयर डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है और इस अवॉर्ड को उनकी फिल्म केदारनाथ के लिए दिया गया है. फिल्मफेयर पाने का सपना सारा का बचपन से ही था और इसमें उनकी खुसी भी दोगुनी हो गई है इसलिए वे कार्तिक के साथ दिल्ली में पार्टी कर रही हैं. मगर पार्टी में सारा अली खान की इस हरकत से शर्मिंदा हुए कार्तिक, ऐसा क्या बोल दिया होगा सारा ने बताते हैं आगे.

पार्टी में सारा अली खान की इस हरकत से शर्मिंदा हुए कार्तिक

सारा अली खान की अवॉर्ड पाने की खुशी दोगुनी हो गई है जब कार्तिक आर्यन ने उनके लिए दिल्ली में एक पार्टी रख दी. इस पार्टी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल सारा अली खान इन दिनों कार्ति आर्यन के साथ अपनी फिल्म लव आजकल-2 की शूटिंग में व्यस्त हैं ये फिल्म इम्तियाज अली निर्देशित कर रहे हैं. इसी फिल्म की शूटिंग इन दिनों दिल्ली में चल रही है और यहां पर कार्तिक ने सारा के लिए पर्टी दे दी और ऐसा कहा जा रहा है कि ये पार्टी सारा के फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने की खुशी में नहीं बल्कि लुका-छिपी की सक्सेस में दी गई है. देखिए ये वीडियो –

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सारा और कार्तिक ने केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया. वीडियो में कार्तिक केक काटने के बाद वाइन की बोतल खोलते हैं और एक वीडियो ऐसा भी आया था जिसमें सारा अली खान कार्तिक का नाम इतनी जोर से लेती हैं कि कार्तिक को उनका मुंह बंद करना पड़ गया. सारा ने फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलने के बाद कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर भ शेयर की. इस पर कार्तिक ने कमेंट किया, ‘सारा बधाई हो, अब कॉफी से काम नहीं चलेगा. दिल्ली में पार्टी करते हैं.’

फैंस की फेवरेट जोड़ी बन गए कार्तिक-सारा

कॉफी विद करण सीजन 6 में जब करण जौहर ने सारा से पूछा कि वे शादी किससे करना चाहती हैं और डेट पर किसके साथ जाना चाहती हैं तब सारा ने बहुत ही बेबाकी के साथ जवाब दिया. सारा ने कहा कि वे रणबीर कपूर से शादी करना चाहेंगी और कार्तिक को डेट करना चाहेंगी. तभी से सोशल मीडिया पर इन दोनों की तस्वीरें मर्ज करके खूब वायरल की गईं. उसके बाद इनकी फिल्में लव आजकल-2 भी अनाउंस हो गई तो इनकी जोड़ी और पॉपुलर हो गई. साला अली खान ने साल दिसंबर, 2018 में दो फिल्में केदारनाथ और सिम्बा की और दोनों ही फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही. वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने 150 करो़ड़ का बिजनेस किया था और हाल ही में रिलीज फिल्म लुका-छिपी ने भी 100 करोड़ के आस-पास बिजनेस किया है.

Back to top button
?>