बॉलीवुड

एरिका फर्नांडीज ही नहीं बल्कि इन टीवी सेलेब्स के साथ भी हिना खान की नहीं बनती है

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का किरदार निभा रही हिना खान इन दिनों अक्सर खबरों में रहती है। बता दें कि हिना खान को कोमोलिका का किरदार में लोगों ने काफी पसंद किया है लेकिन उनके फैन को झटका तब लगा जब ये खबर सामने आई की हिना खान जल्द ही शो को छोड़ कर जाने वाली हैं। हिना खान ने इस शो को छोड़ने की वजह अपने पुराने वर्क कमिटमेंट बताए हैं। लेकिन खबरों की मानें तो हिना के शो छोड़ने की वजह कुछ और ही है।

 

खबरों की मानें तो हिना का अपने सीरियल के कोस्टार के साथ रिलेशन कुछ ठीक नहीं हैं। उनका एटिट्यूट लोगों को पसंद नहीं आता है। यहां तक की उनकी एरिका जो प्रेरणा का किरदार निभा रही हैं उनसे तक नहीं बनती हैं। जिसके चलते आज तक पार्थ और हिना की दोस्ती नहीं हो पाई है। यहां तक की पार्थ ने उनको अपनी बर्थ डे पार्टी तक में नहीं बुलाया था। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। बल्कि इसके पहले भी हिना खान का कई सेलेब्स के साथ इस तरह के विवादों को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं। देखिए लिस्ट-

एरिका फर्नांडीज

बता दें कि काफी लंबे समय से हिना खान और एरिका के बीच कोल्ड वार चलने की खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन सीरियल की कोस्टार पूजा बनर्जी ने इस तरह की सभी बातों को महज एक अफवाह बताया था वहीं हिना खान ने भी इन सब बातों को अफवाह बताते हुए कहा था कि एक अच्छी लड़की है और उनकी मुलाकात उनसे महज कुछ महीने पहले ही हुई हैं। ऐसे में उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है लेकिन वो दोनों दोस्त भी नहीं है।

शिल्पा शिंदे

 

हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच का झगड़ा बिग बॉस के सीजन 11 में तो आपने देखा ही होगा। बता दें कि शो तो खत्म हो गया लेकिन आज भी दोनों के बीच का झगड़ा खत्म नहीं हुआ है। यहां तक की इन दोनों के फैंस भी सोशल मीडिया में आपस में लड़ते रहते हैं।

अर्शी खान

 

वहीं बिग बॉस 11 में ही हिना खान और अर्शी खान की लड़ाई के किस्से तो आपको याद ही होंगे। बता दें कि इस सीजन में अर्शी खान ने हिना के खिलाफ काफी विवादित बयान दिए थे वहीं हिना ने भी अर्शी पर कुछ ऐसे कमेंट किए जिसके लिए उनको सलमान से डांट भी खानी पड़ी थी। हिना खान ने कहा था, ‘अर्शी तो बाहर कपड़े फाड़ कर काम मांगेगी।’

राजन शाही

 

वहीं हिना खान ने जिस सीरियल से अपने करियर की शुरूआत की थी उसके निर्माता राजन शाही के साथ भी हिना खान की लड़ाई हुई थी। दरअसल सीरियल के सेट पर नखरों को लेकर के वो काफी परेशान हो गए थे। जिस वजह से दोनों की आपस में बन नहीं रही थी।

लव त्यागी

 

बिग बॉस 11 में हिना खान की जिन दो लोगों के साथ बनी वो थे लव त्यागी और प्रियांक शर्मा। ये तीनों ही बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे। लेकिन खबरों की मानें तो अब लव त्यागी ने प्रियांक शर्मा और हिना खान दोनों को ही अपने इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। जिससे बात साफ है कि इन लोगों की दोस्ती टूट चुकी है।

Back to top button