Viral

इस वजह से पाकिस्तान ने की थी मेजर अभिनंदन को भारत को सौंपने में देरी, सामने आई असल वजह

न्यूज़ट्रेंड वेब डेस्क: भारतीय पायलट मेजर अभिनंदन को पाकिस्तान ने भारत वापस भेज तो दिया है लेकिन उसके लिए पाकिस्तान से सुबह से शाम तक का समय लिया। पहले पाकिस्तान ने कहा था कि वो सुबह 10 बजे अभिनंदन को भारत को सौंप देंगे लेकिन उनको भारत को सौंपने में रात कर दी। बता दें कि पाकिस्तानने मेजर अभिनंदन को वापस भेजने के बाद एक बार फिर से अपना असली चेहरा दिखा दिया है। बता दें कि पाकिस्तान ने अभिनंदन का रिहाई से कुछ समय पहले 83 सेकंड का एक प्रोपोगैंडा वीडियो जारी किया है। बता दें कि अभिनंदन को भारत को सौंपने में हुई देरी का कारण भी वो वीडियो ही है।

अभिनंदन की रिहाई पर पाकिस्तानी आवाम का रिएक्शन, बोली 'इमरान खान ने बहुत ही...'

जब पाकिस्तान से इस देरी की वजह पूछी गई तो पाकिस्तानी अधिकारियों की तरफ से इस देरी का कारण अभिनंदन की मेडिकल जांच को बताया गया है। लेकिन इसकी असल वजह है वो वीडियो जो पाक सेना ने अभिनंदन को भारत को सौंपने से पहले एक वीडियो शूट करके  स्थानीय मीडिया में जारी किया है। सूत्रों की मानें तो अभिनंदन को भारत को सौंपने में हुई देरी की वजह वो वीडियो ही है, क्योंकि पाकिस्तान के अफसर उसी वीडियो को शूट कर रहे थे। हालांकि अभी  यह स्पष्ट  हो पाया है कि उन पर दबाए डालकर ये बयान दिलवाए गए हैं । जानकारों की मानें तो इस वीडियो में दो दर्जन से ज्यादा कट हैं और भारत के खिलाफ ये पाकिस्तान के दुष्प्रचार का एक हिस्सा है 

पाकिस्तान सरकार ने रात करीब साढ़े आठ बजे अभिनंदन के इस वीडियो स्थानीय मीडिया में जारी किया। इस वीडियो में अभिनंदन भारतीय मीडिया की आलोचना करते दिख रहे हैं और उन्होंने बताया है कि किस तरह से उनका प्लैन क्रैश होकर के पाकिस्तान में जा गिरा जिसके बाद उनके साथ पाकिस्तानी सेना ने कैसा बर्ताव किया। बता रहे हैं कि उन्हें किस तरह पकड़ा गया और पाकिस्तानी सेना ने उनके साथ किस तरह व्यवहार किया। जानकारों ने ये बात साफ़ की है की ये वीडियो भारत के खिलाफ पाकिस्तान के दुष्प्रचार का एक प्रोपेगंडा है , और बहुत ही ज़्यादा शारीरक और मानसिक दवाब दाल कर ये बात पाकिस्तान ने मेजर से कहलवाया है

वीडियो में अभिनंदन कहते नजर आ रहे हैं कि ”जब मैं निशाने की खोज में था तो आपकी (पाकिस्तानी) वायुसेना ने मेरा विमान मार गिराया। मुझे विमान से कूदना पड़ा क्योंकि विमान को बहुत नुकसान हुआ था। जैसे ही मैं बाहर कूदा और जब मेरा पैराशूट खुला, मैं नीचे आकर गिरा, मेरा पास एक पिस्तौल थी.”अभिनंदन ने कहा, ”वहां कई लोग थे। मेरे पास बचने का एक ही रास्ता था, मैंने अपनी पिस्तौल नीचे गिराकर भागने का प्रयास किया। लोगों ने मेरा पीछा किया, वे बहुत उत्तेजित थे। तभी वहां, पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारी आ गये और मुझे बचा लिया। पाकिस्तानी सेना के कैप्टन ने मुझे लोगों से बचाया और मुझे कोई चोट नहीं आने दी। वे मुझे अपनी यूनिट में ले गये जहां मुझे प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर मुझे आगे की मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया तथा मेरा और उपचार हुआ।”

बता दें कि इस वीडियो में विंग कमांडर भारतीय मीडिया की आलोचना करते हुए भी नजर आइ उन्होंने पाक सेना की तारीफ करते हुए कहा कि, ”सेना के जवानों ने मुझे भीड़ से बचाया. पाकिस्तानी सेना बहुत पेशेवर है और मैं इससे बहुत प्रभावित हूं।” आप देख सकते हैं की पाकिस्तान किस तरह से नीच हरकत कर के भारत को नीचे दिखाना चाहता है

बता दें कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाक में सर्जिकल स्ट्राइक की थी जिसके बाद पाकिस्तान ने 27 फरवरी को अपने लड़ाकू विमानों को भारत में घुसपैठ के लिए भेजा लेकिन वो इसमें नाकाम रहें और उनको वापस खदेड़ने की एवज में विंग कमांडर अभिनंदन की विमान पाक सीमा में पहुंच गया, जहां उनका विमान क्रैश हो गया। हालांकि अब अभिनंदन भारत वापस आ गए हैं, जहां पर 7 दिनों तक वो डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे और उनकी मेडिकल जाचें होंगी।

Back to top button