कैटरीना कैफ को साल 2019 में करना है ये काम, कर रही हैं ऐसे शख्स की तलाश
न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड में सलमान खान के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाली कैटरीना कैफ अक्सर खबरों में रहती हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी लव लाइफ को लेकर। शुरूआती दिनों में कैटरीना का नाम सलमान खान के साथ जोड़ा गया था, लेकिन बाद में खबरें आइ की दोनों अलग हो गए हैं और अब वो दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। जिसके बाद कैटरीना अपने और रणबीर के रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहीं। लेकिन रणबीर से धोखा मिलने के बाद से वो पूरी तरह से टूट गई।
बता दें कि जबसे रणबीर और कैटरीना का ब्रेकअप हुआ हैं तभी से वो सिंगल हैं। काफी सालों से वो अपना सिंगल स्टेटस एंजव्याए कर रही हैं। जब भी कैटरीना से उनके रिलेशनशिप में आने को लेकर पूछा जाता था वो यही कहती थी कि अभी वो सिंगल रहना चाहती हैं और अपनी लाइफ को एंजव्याए करना चाहती हैं। लेकिन हाल ही में कैटरीना ने इस बात का खुलासा किया है कि अब वो ब्याएफ्रेंड बनाना चाहती हैं।
हाल ही में हुए फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कैटरीना ने अपनी लाइफ के बारे में कई खुलासे किए और साथ ही ये भी बताया कि इस साल वो एक पार्टनर की तलाश कर रही हैं और 2019 में अपना ब्याएफ्रेंड बनाना चाहती हैं।
कैटरीना से एक सवाल किया गया कि वो साल 2019 में अपनी किन तीन इच्छाओं को पूरा करना चाहती हैं तो कैटरीना ने कहा कि- एक फिल्मफेयर अवॉर्ड, एक बॉयफ्रेंड और तीसरा अपनी प्रोडक्शन कंपनी खोलना चाहती हूं। बात करें कैटरीना के लास्ट रिलेशनशिप की तो इससे पहले वो रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों करीब पांच साल तक रिलेशनशिप में रहे, ऐसा लग रहा था कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। लेकिन शादी के बजाए दोनों के ब्रेकअप की खबरें आई। हालांकि उनका ब्रेकअप क्यों हुआ ये बात किसी को नहींं पता लेकिन कैटरीना इस ब्रेकअप से पूरी तरह से टूट गई थीं।
हालांकि कैटरीना से ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर का नाम और भी कई लोगों के साथ जुड़ा था। लेकिन इन दिनों रणबीर कपूर आलिया को डेट कर रहे हैं। खबरों की मानें तो इस साल के अंत कर दोनों शादी भी कर सकते हैं। बस इंतजार है तो श्रृषि कपूर के ठीक होने का जैसे ही वो ठीक होकर भारत वापस लौटेंगे रणबीर और आलिया की शादी की तैयारियां होने लगेंगी।
कैटरीना के फिल्मों की बात करें तो कैटरीना इस वक्त फिल्म भारत में सलमान खान के साथ काम कर रही हैं।फिल्मफेयर के इंटरव्यू में कटरीना कैफ ने कहा, ”भारत में मेरा रोल शानदार है। इस करेक्टर ने मेरे दिल से सीधे कनेक्ट किया। सलमान खान ने मुझे भारत में कास्टिंग को लेकर कभी फोन नहीं किया। जब मुझे भारत के लिए साइन कर लिया गया तब भी सलमान ने कोई फोन नहीं किया. हम जब भारत के सेट पर मिले तो सलमान ने कहा- अच्छा कटरीना।”
कैटरीना और सलमान की फिल्म भारत इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।