बॉलीवुड

प्लास्टिक सर्जरी करवाकर इन टीवी एक्ट्रेस ने बिगाड़ा सुंदर चेहरा, नंबर 6 को लोग मर्द कहने लगे थे

सुंदर दिखने के लिए लोग तरह-तरह की सर्जरीज करवाते हैं. खासकर ग्लैमर इंडस्ट्री में ये प्रचलन काफी टाइम से चलता हुआ आ रहा है. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस अब तक कोई न कोई सर्जरी करवा चुकी हैं. किसी ने सुंदर दिखने के लिए होठों की सर्जरी करवाई तो किसी ने पतला होने के लिए लिपोसक्शन का सहारा लिया. किसी ने नोज़ जॉब करवाया तो किसी ने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया. आजकल के इस मॉडर्न युग में क्या कुछ नहीं संभव है. आज के टाइम में ऐसी-ऐसी तकनीक आ गयी हैं जिनकी मदद से इंसान अपनी सारी खामियों को हमेशा के लिए दूर कर सकता है. लेकिन कुछ इंसान ऐसे होते हैं जिनके पास सब कुछ होता है लेकिन फिर भी वह खुद से संतुष्ट नहीं होते. उन्हें अपने नैन-नक्श में कोई न कोई बुराई जरूर नज़र आती है हालांकि वह दुनिया की नजरों में परफेक्ट होते हैं. टीवी इंडस्ट्री में भी ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो सुंदर होने के बावजूद अपने नैन-नक्श से खुश नहीं थीं और उन्होंने सर्जरी करवा ली. सर्जरी के बाद जो नतीजा आया उसे देखने के बाद वह खुश होने की बजाय और दुखी हो गयीं क्योंकि उनकी ये सर्जरी कामयाब नहीं हुई और जैसा लुक वह चाहती थीं वैसा लुक उन्हें नहीं मिला. इसलिए किसी भी प्रकार की सर्जरी का डिसीजन बहुत सोच समझ कर लेना चाहिए. आज के इस पोस्ट में हम आपको टीवी इंडस्ट्री की उन हसीनाओं से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने सुंदर दिखने के लिए सर्जरी करवाई लेकिन उनकी ये सर्जरी वरदान की जगह अभिशाप बन गयी.

सोफिया हयात

सारा खान

आश्का गोराडिया

शमा सिकंदर

रश्मि देसाई

राखी सावंत

पारुल चौहान

गौहर खान

मौनी रॉय

पढ़ें रात को पेट पर प्लास्टिक बांधकर सोई महिला, अगली सुबह हुआ ऐसा ‘चमत्कार’ जानकर यकीन नहीं कर पाएंगे

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button
?>