दिलचस्प

गाने में आने वाले इन शब्दों का मतलब जानते हैं आप? हमें यकीन है 95 प्रतिशत लोग नहीं जानते होंगे

संगीत एक ऐसी चीज होती है जो किसी के भी मूड को पल में ठीक कर सकती है. इंसान यदि खुश हो तो संगीत सुनता है और अगर दुखी हो तो भी गम को भुलाने के लिए संगीत का सहारा लेता है. संगीत में इतनी शक्ति होती है कि वह आपके बड़े से बड़े ग़म को भुला सकती है. हिंदी फिल्म जगत ने हमें अब तक हजारों अच्छे गाने दिए हैं. कुछ गाने तो ऐसे बने हैं जो पहली बार में ही सबकी रूह में उतर गए. अच्छा संगीत लगभग हर किसी को पसंद होता है लेकिन बदलते वक्त के साथ-साथ संगीत भी बदलता गया. पहले जहां गाने की लाइन्स पर सब वाह-वाह करते थे आजकल लोग गाने की लाइन्स सुनकर आह आह करते हैं. अब जमाना बदल गया है और उसी हिसाब से गाने के लिरिक्स भी बदल गए हैं. आज कहीं शीला जवान होती है तो कहीं मुन्नी बदनाम. खैर, हम ये नहीं कह रहे हैं कि बॉलीवुड में अच्छे गाने नहीं बनते लेकिन हां, अब इन गानों में पहले की तरह बात नहीं रही. हालांकि, अभी भी कुछ अच्छे संगीतकार दिल को छू जाने वाले गाने बनाते हैं. यहां अभी भी कुछ गाने ऐसे बनते हैं जिनके मतलब यदि आप समझ जाएं तो गाना और भी अच्छा लगने लगेगा. अक्सर लोग गाना गुनगुनाते तो हैं लेकिन उसमें आने वाले कुछ अनजान शब्दों के बारे में नहीं जानते. वह गाने के साथ वह शब्द या लाइन तो गया देते हैं लेकिन उन्हें उसका असली मतलब नहीं पता होता. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे गाने लेकर आये हैं जिनके लिरिक्स फिजूल नहीं हैं.

मेरे रश्क-ए-कमर- चांद की ईर्ष्या

जबरा फैन- महान/बड़ा फैन

इलाही मेरा जी आये- भगवान मेरा जी आये

पिंगा- महाराष्ट्र का पारंपरिक खेल

धुनकी-धुनकी लागे- प्यार की मदहोशी

कुन फाय कुन- जो था, वो है और वो ही रहेगा

मलंग-मलंग- बेपरवाह

ज़ेहनसीब- किस्मत में लिखा हुआ इंसान

अंबरसरिया- अमृतसर का रहने वाला

टी एमो- आई लव यू

पढ़ें : फिल्में और गाने तो छोड़िए ये पोस्टर भी बॉलीवुड ने हॉलीवुड से कर लिए कॉपी

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें और यह भी बताएं कि इनमें से किसका मतलब आपको पता था.

Back to top button
?>