चुटकुले

मजेदार जोक्स: पत्नी- तुम मुझे ऐसी दो बातें बोलो कि एक से मैं खुश हो जाऊं और दूसरी से गुस्सा

हंसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात हम सबसे सुनते हैं. हंसने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए. ये स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है साथ ही आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देता है. फिल्म ‘कल हो ना हो’ की ये लाइन ‘हंसो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो’ हम सब पर बिलकुल फिट बैठती है. छोटी सी जिंदगी है और सब को खुश रहकर बितानी चाहिए. एक ना एक दिन तो सभी को मरना है. लेकिन अब सवाल ये है कि खुश कैसे रहा जाए? यदि आप खुश रहने की वजह तलाश रहे हैं तो आज किस पोस्ट में हम आपके लिए वजह लेकर आये हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

पति- आज दाल में से बड़ी अच्छी सुगंध आ रही है.

पत्नी- धनिया, पुदीना, काली मिर्च डाल के बनाई है.

पति (दाल खाके)- थू..थू..धनिया, पुदीना, काली मिर्च कहां से लायी थी?

पत्नी- अरे, मुझे बाजार जाने का समय ही नहीं मिला. इसलिए मैंने

“पतंजलि टूथपेस्ट” मिला दिया. उसमे सारे गुण हैं.

पप्पू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया.

गुरुजी बोले- जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है,

वह अपना हाथ ऊपर करे.

पप्पू की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया.

गुरूजी ने पप्पू से पूछा-  क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?

पप्पू- गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यहीं पर स्वर्ग हो जायेगा.

गुरूजी अपने चेलों से बोले- इस ज्ञानी पुरूष को अपनी टीम में शामिल करो

 

संता- हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं.

बंता- वो क्यों?

संता- हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है.

हम सोच रहे हैं कि उसके बोलने से पहले हम तमिल सीख लें.

तूफानी बारीश हो रही थी…

आधी रात को एक आदमी पिज़्ज़ा हट से पिज़्ज़ा लेने गया.

पिज्जा वाला- आप मैरिड हो?

आदमी- साले ऐसे तूफान में कौन सी मां अपने

बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी.

पत्नी- फोन पे इतनी धीमी आवाज में किससे बात कर रहे हो?

पति- बहन है.

पत्नी- तो फिर इतनी धीमी आवाज में किस लिए?

पति- तेरी है, इसलिए..

 

महिला (डॉक्टर से)- मेरे होठों पर इंफेक्शन हो गया है.

डॉक्टर- एक दिन में kiss कितनी बार करती हो?

महिला- साल में एक बार.

डॉक्टर- अरे बावली इंफेक्शन नहीं जंग लग गया है.

पप्पू- भाभी हर वक्त घूंघट क्यों रखती है?

चप्पू- क्योंकि उसका नाम प्रतिभा है.

पप्पू- तो?

चप्पू- तो मैं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन सबके

सामने नहीं करता.

पढ़ें मजेदार जोक्स: पति-पत्नी दोनों साथ खाना खा रहे थे, खाना खाकर पति उठा और अपनी थाली धो दी

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि इन मजेदार जोक्स ने आपको गुदगुदाया होगा. जोक्स पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button