समाचार

आज से 500 के नोट पर पूरी तरह से पावंदी, अभी भी इन 15 जगहों पर चल सकेगी 500 की पुरानी नोट!

आप तो जानते ही हैं कि नोटबंदी के बाद लोगों को परेशानी ना हो, इसलिए सरकार ने यह कहा था कि कुछ दिनों तक 500 और 1000 की पुरानी नोट कुछ जगहों पर चलेगी। अभी कुछ दिनों पहले ही 1000 की नोट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। उसके बाद से केवल 500 की नोट ही पेट्रोल पम्प, हवाई अड्डों और टोल नाके पर चलती थी, इसे भी सरकार ने बंद करने का ऐलान किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने टोल नाके पर आज से ही 500 के पुराने नोट नहीं लिए जायेंगे, जबकि पेट्रोल पम्प और हवाई अड्डों पर शनिवार से पुराने 500 के नोट नहीं लिए जायेंगे।

500 ruppes old notes will continue accepted 15 utility bill payments

पेट्रोल पम्प पर कमीशन लेकर बदली जाती थी पुरानी नोट:

वित्त मंत्रालय का कहना है कि खबर मिली है कि पेट्रोल पम्प वाले कमीशन लेकर पुरानी नोट बदल रहे हैं, इसके लिए वो 30-35 प्रतिशत तक कमीशन ले रहे हैं। पेट्रोल पम्प वाले पुरानी नोट को लेकर अपना कमीशन काटकर नई नोट दे रहे हैं। पेट्रोल पम्प वालों को अपना पैसा चेक के जरिये चुकाना होता है, इस वजह से उनके पास काफी सारा कैश होता है। पुराने नोट को वह बैंक में जमा कर देते हैं। ऐसे में उन्हें बहुत फायदा हो जाता है। सरकार ने इस तरह के गैरकानूनी काम को रोकने के लिए ही अब इन जगहों पर भी 500 के पुराने नोटों के चलन को बंद कर दिया है।

तेजी से हो रहा है नई मुद्रा का उत्पादन:

वित्त मंत्रालय का कहना है कि मुद्रा का उत्पादन तेजी से किया जा रहा है एवं उसे भेजने और वितरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अब ज्यादा समय नहीं लगेगा स्थिति को सुधरने में। धीरे-धीरे सभी बैंकों में नकदी पहुँचाया जा रहा है। आपको बता दें नोटबंदी के बाद से डिजिटल तरीके से भुगतान में बहुत बढ़ोत्तरी हुई है। अगर अभी भी आपके पास 500 के पुराने नोट पड़े हुए हैं तो चिंता मत कीजिये, इन 15 जगहों पर अभी भी चला सकते हैं अपना पुराना नोट।

इन जगहों पर अभी भी स्वीकार किया जायेगा 500 का पुराना नोट:

1- सरकारी अस्पतालों में अभी भी 500 का पुराना नोट लिया जायेगा एवं दवा की दुकानों पर भी लिया जायेगा। इसके लिए आपको डॉक्टर का लिखा हुआ पर्चा दिखाना होगा।

2- गैस एजेंसी पर अभी भी पुराना नोट लिया जायेगा।

3- रेलवे के टिकट काउंटर पर, लेकिन तभी जब आप टिकट लेंगे।

4- रेल में यात्रा करने के दौरान, कैटरिंग की सुविधा लेते वक़्त आप अपने 500 के पुराने नोट चला सकते हैं।

5- आप अपने 500 के पुराने नोट कंज्यूमर को-ऑपरेटिव स्टोरों पर चला सकते हैं लेकिन आप इन स्टोरों पर केवल 5000 तक की ही

खरीदारी कर सकते हैं।

6- केंद्र और राज्य सरकार के अधिकृत दूध के दुकानों पर।

7- राज्य सरकार की बसों में सफ़र के दौरान टिकट लेने के लिए 500 के पुराने नोट दे सकते हैं।

8- अभी भी श्मशान घाटों पर भी 500 के पुराने नोट लिए जायेंगे।

9- मेट्रो के टिकट लेने के लिए या मेट्रो का कार्ड रिचार्ज कराने के लिए आप अपने 500 के पुराने नोट चला सकते हैं।

10- किसी भी ऐतिहासिक धरोहर की जगह का टिकट खरीदने के लिए आप अपने 500 के पुराने नोट उपयोग में ला सकते हैं।

11- केंद्र और राज्य सरकार के किसी भी भुगतान जैसे- बिल, टैक्स या जुर्माना भरने के लिए भी 500 के पुराने नोटों उपयोग किया जा सकता है।

12- आप पानी या बिजली के बिल भरने के लिए भी 500 के पुराने नोटों का उपयोग कर सकते हैं, हालांकि इन जगहों पर किसी भी तरह के एडवांस भुगतान की सुविधा नहीं है।

13- आप अपने कोर्ट की फ़ीस पुराने 500 के नोटों से भर सकते हैं।

14- केंद्र या राज्य सरकार के किसी भी स्कूल या कॉलेज में 2000 रूपये तक की फीस 500 के पुराने नोट से दी जा सकती है।

15- आप अपने 500 के पुराने नोट से प्रीपेड रिचार्ज करवा सकते हैं।

Back to top button