चुटकुले

मजेदार जोक्स: एक लड़की की शादी में उसका पुराना बॉयफ्रेंड सज-धजकर पहुंचा, एक बच्चे ने उसे देखकर

एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी हैं इंसान खुद को खुश रखे और वह खुश तब रह पायेगा जब उसका मन प्रसन्न रहेगा. अब सवाल ये है कि खुद को खुश कैसे रखा जाए. वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

एक लड़का पड़ोस की लड़की से मिलने अकेले में उसके घर गया.

प्यार मोहब्बत की बातें चल ही रहीं थी कि नौकरानी आ गई.

वो लड़का तेजी से बाहर निकला फिर कुछ सोचा और नौकरानी को

20 का नोट देते हुए बोला…

लड़का- प्लीज किसी को बताना मत!

नौकरानी- वैसे तो इस काम के दूसरों से मैं 150 रुपये लेती हूं

पर तुम नये हो इसलिए 20 रुपये ही रख लेती हूं

पप्पू अपने पिता से बोलता है…

पप्पू- पिताजी मैं आपसे ज्यादा काबिल हूं

पिता- मैं काबिल हूं क्योंकि मैं तेरा बाप हूं

पप्पू- तो आपको मालूम होगा कि अमेरिका की खोज किसने की?

पिता- हां मालूम है, कोलंबस ने

पप्पू- उसके पिता ने खोज क्यों नहीं की?

वो तो उससे ज्यादा काबिल होंगे!!

एक लड़का होटल में गया…

वेटर- सर आज आप पहली बार हमारे होटल में आये हैं,

बताइये क्या खाएंगे?

लड़का- टेबल कुर्सी हटा ले…गुलाटियां खाऊंगा

एक पुलिस वाला एक आदमी की बीवी को छेड़ रहा था

बीवी- मुझे लाइन मारने की कोशिश मत करना

पुलिसवाला- लेकिन आप पर हमारा दिल आ गया है

आदमी- तुझे शर्म नहीं आती

पुलिसवाला- अरे काहे की शर्म शर्मा जी

आदमी- अबे हाथ में डंडा लेके लाइन मारता है…सीधा डंडा मार

बीवी बेहोश…

कुछ बच्चे सड़क पर अपने पटाखे जला रहे थे..

अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी कि सामने से एक आंटी

आती दिखी.

सभी बच्चे चिल्लाने लगे..

आंटी पटाखा है..

आंटी पटाखा है..

आंटी पटाका है..

आंटी मुस्कुराई और बोली,

“नहीं रे पगलों, अब पहले जैसी बात कहां”

एक बार एक बादशाह ने सारे कैदियों को रिहा कर दिया.

कैदियों में बादशाह ने एक बहुत ही बुर्जुग कैदी को देखा.

बादशाह- तुम कबसे कैद में हो?

बुर्जुग- आप के अब्‍बा के दौर से..

यह सुनकर बादशाह की आंखों में आंसू आ गए

और कहा इसको दोबारा कैद में डाल दो…

यह अब्‍बा की निशानी है!!

पढ़ें- मजेदार जोक्स: पप्पू अपनी बीवी के साथ पहली बार फ्लाइट में बिज़नेस क्लास में सफर कर रहा था

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button
?>