बॉलीवुड

महानायक की वो महाफ्लाप फिल्में, जिनको खुद अमिताभ ने भी नहीं देखा

न्यूज़ट्रेन्ड बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 76 साल के हो चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई ऐसी फिल्मों जिनको लोग आजतक नहीं भूल पाए हैं।अगर आप अमिताभ के फैन हैं तो आपको अमिताभ की इन फिल्मों के नाम याद भी होंगे,अमिताभ बच्चन वो कलाकार हैं जिनको एक समय पर कोई अपनी फिल्म में रखना नहीं चाहता था, उनकी लंबाई के चलते हिरोइनें उनके साथ काम नहीं करना चाहती थी वहीं उस समय के हिसाब से उनकी भारी आवाज भी फिल्मों के लिए नहीं मानी जाती थी,लेकिन इन सबके बावजूद अमिताभ ने अपनी एक्टिंग के दम पर पूरी इंडस्ट्री को दिखा दिया कि एक अच्छा अभिनेता बनने के लिए आपको एक्टिंग आनी चाहिए, हाइट और भारी आवाज ये सब कहीं मायने नहीं रखते।

अमिताभ की कई सुपरहिट फिल्में हैं जिनकी वजह से उनको बॉलीवुड में एक नई पहचान मिल सकी लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसी फिल्मों में भी काम किया, जिसके बारे में आपने कभी सुना भी नहीं होगा भले ही आप अमिताभ के कितने बड़े फैन हों लेकिन इन फिल्मों के बारे में आप नहीं जानते होंगे।हम आपको बताएंगे अमिताभ के करियर की कुछ ऐसी फ्लॉप फिल्मों के बारे में जिनको करने के बाद आज बिग बी भी पछताते होंगे।

1-तलिस्मान

इस फिल्म का डायरेक्शन राम माधवन ने किया था, इस फिल्म में अमिताभ एक सुपरहीरो का किरदार निभा रहे थे।लेकिन इस फिल्म का क्या हुआ कुछ अता-पता नही है।

2-बड़ा कबूतर –

‘बड़ा कबूतर’ ये फिल्म साल 1973 में आई थी,ये एक कॉमेडी फिल्म थी।इस फिल्म में अमिताभ के साथ हेलन और अशोक कुमार भी थे।

3-अग्नि वर्षा- 

2002 में आई इस फिल्म में अमिताभ के अलावा रवीना टंडन,नागार्जुन और जैकी श्राफ भी थे, इस फिल्म में अमिताभ ने भगवान का किरदार निभाया था, लेकिन फिल्म अमिताभ के लिए भाग्यशाली नहीं रही।

4-एक नजर-

इस फिल्म में अमिताभ के साथ जया बच्चन भी नजर आई थी लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खासा काम नहीं कर पाई।

5-बंधे हाथ-

अमिताभ और मुमताज स्टारर ये फिल्म साल 1973 में आई थी लेकिन जैसा इस फिल्म का नाम है उसी तरह दर्शकों ने इस फिल्म को देखने के लिए टिकट खिड़की पर अपने हाथ बांधे रखे थे।

6-हम कौन है

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र और डिंपल कपाड़िया ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इतने बड़े कलाकारों के बावजूद भी ये फिल्म कोई पहचान नहीं बना पाई।

7-गंगा देवी-

ये एक भोजपुरी फिल्म थी जिसमें अमिताभ और निरहुआ साथ में नजर आए थे, लेकिन ये फिल्म कोई कमाल नहीं कर पाई। शायद ही आपने कभी इस फिल्म का नाम सुना हो।

8-रास्ते का पत्थर-

अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा स्टारर ये फिल्म  बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई और औंधे मुंह गिर पड़ी।

9-पान खाए सैंया हमार

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रेखा साथ में नजर आए थे, लेकिन फिल्म कब आई और कब गई किसी को पता ही नहीं चला।

10-साधु संत-

अमिताभ बच्चन की ऐसी ही फिल्म है। जो अपनी कोई पहचान नहीं बना सकी।

11-गंगोत्री-

अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में मनोज तिवारी और भूमिका चावला के साथ नजर आए थे।इस भोजपुरी फिल्म में अमिताभ बड़ी-बड़ी मूंछों के साथ दिखे।

12-यार मेरी जिंदगी-

अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।

13-दिल जो भी कहे-

अमिताभ बच्चन की सुपरफ्लॉप फिल्मों में एक और नाम है, ‘दिल जो भी कहे’।

14- सूरमा भोपाली

अमिताभ बच्चन की ये फिल्म भी उनकी फ्लॉप फिल्मों में से एक है, शायद ही आपने इसका नाम कभी सुना हो।

15-विलायती बाबू-

रीना रॉय और अमिताभ बच्चन स्टारर ये फिल्म भी फ्लॉप फिल्मों में से एक थी।

16- बेशर्म-

अमिताभ बच्चन की ‘बेशर्म’ भी उनकी प्लॉप फिल्मों में शामिल है।

17- अलादीन

‘अलादीन’ में अमिताभ के साथ रितेश देशमुख और जैकलीन भी नजर आए थे।ये फिल्म भी सुपरफ्लॉप हुई थी।

Back to top button