Viral

मजेदार पोस्ट: 10 तस्वीरें जो बताएंगी कैसे बदल गयी है हमारी नई पीढ़ी, देखकर हंसी रुकेगी नहीं

मजेदार तस्वीरें: 10 तस्वीरें जो बताएंगी कैसे बदल गयी है हमारी नई पीढ़ी, देखकर हंसी रुकेगी नहीं

नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसी मजेदार तस्वीरें लेकर आये हैं जो पुरानी पीढ़ी और नयी पीढ़ी के बीच के अंतर को बखूबी दर्शाती है. हमें यकीन है कि ये तस्वीरें देखकर जहां आपके चेहरे पर मुस्कान आएगी वहीं आपको लगेगा कि वक्त वाकई बहुत बदल चुका है.

मिस्र के लोग पहले चिन्हों का उपयोग करते थे. वैसे ही आज की जनरेशन जिन चिन्हों का इस्तेमाल करती है, उसे हम इमोजी कहते हैं.

पहली तस्वीर में है मिस्र की सभ्यता द्वारा बनाया गया बिल्ली का स्टेचू और दूसरी तरफ एक जीती जागती बिल्ली.

जहां पहले लोग खेलने के लिए लट्टू जैसे खिलौने का इस्तेमाल करते थे, आज इसकी जगह मॉडर्न गेम्स ने ले ली है.

कपड़ों को लेकर कुछ खास बदलाव नहीं आया. पहले के कपड़े आजकल फैशन ट्रेंड में है.

कैमरे के अविष्कार ने तो एक बात साफ कर दी है कि हर पीढ़ी के लोगों को फोटो खींचवाने का शौक है.

पहले ज़माने में केवल स्टेचू ऐसे हुआ करते थे, आज के टाइम में महिलाएं भी बिलकुल स्टेचू की तरह दिख सकती हैं.

पुराने समय में साड़ी जहां भारतीय महिलाओं की पहचान हुआ करती थी, आज की पीढ़ी के लिए केवल फैशन बनकर रह गयी है.

पहले मोबाइल फोन न होने के कारण लोग अख़बार में व्यस्त हुआ करते थे.

शाही परिवार के लोग पहले भी शाही दिखते थे और आज भी शाही दिखते हैं.

पहले जिस जालीदार नेट के कपड़े में दूध बेचा जाता था, आज वैसा ही दिखने वाला बैग ऑनलाइन हजारों में बिक रहा है.

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button