समाचार

सरकार जल्द ही जारी करेगी 1000 के नए नोट, जानिए क्या ख़ास होगा नए 1000 के नोट में!

सरकार के 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल आ रहे थे। लोग कायास लगा रहे थे कि जब 500 और 2000 के नोट मार्केट में आ गए हैं, तो 1000 का नोट क्यों नहीं लाया जा रहा? साथ ही कुछ लोग अंदेशा लगा रहे थे कि 1000 का नोट हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। लेकिन इन सबके बीच सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि 1 हजार रुपये का नोट मार्केट में आ जाएंगे। वित्त मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने घोषना की कि जल्द ही सरकार 1000 रुपये का नोट लाएगी।

नए डिजाइन में आयेंगे नए  1000 रुपये के नोट :

अगले कुछ महीनों में ये नोट जारी कर दिए जाएंगे। यह नोट पुराने वाले नोट से डिजाइन और कलर के मामले में काफी अलग होगा। आरबीआई के कुछ अधिकारी इस नोट के डिजाइन को तैयार कर रहे हैं।
वहीं 500 और 1000 के पुराने नोट अब बैंकों में बदले जा रहे हैं। इसके लिए बैंकों में लंबी लाइनें लग रही हैं। वहीं एटीएम के बाहर लोग पैसे निकालने के लिए सुबह से लाइनों में लग रहे हैं।

नोट के सिक्योरिटी फीचर होंगे खास 1000 रुपये के नोट में:

1000 रुपये के नए नोट में खास सिक्योरिटी फीचर्स दिए जाएंगे। इन फीचर्स के चलते नोट की नकल करना मुश्किल होगा। आरबीआई खुद इस मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहा है। पुराने वाले नोट में डुप्लीकेसी की समस्या के चलते सरकार इस नोट में सिक्योरिटी फीचर्स पर खास ध्यान दे रही है।

अर्थव्यवस्था में है 14 लाख करोड़ के पुराने नोट:

आरबीआई के मुताबिक, मार्च 2016 तक भारत में तकरीबन 14 लाख करोड़ रुपए की कीमत वाले 500 और 1000 रुपए केपुराने नोट सर्कुलेशन में हैं।

पुराने नोट बदलने का ये है तरीका:

अगर आपके पास 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट हैं तो आप इन नोटों को बैंक और डाकघरों में इस साल के 31 दिसंबर तक बदल सकते हैं। वहीं कई एटीएम ने काम करना शुरु कर दिया है. लोग एटीएम से पैसे निकाल रहे हैं। आपको बता दें कि मंगललवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी। सरकार के इस कदम को कालाधन खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

देखें वीडियो:

Back to top button