चुटकुले

3 दोस्त शादी के काफी समय बाद मिले, पहला बोला- मेरी पत्नी ने जुड़वा 2 फिल्म देखी और उसे…

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

तीन दोस्त शादी के काफी समय बाद मिले.

पहला बोला- मेरी पत्नी ने जुड़वा 2 फिल्म देखी

और उसे जुड़वा बच्चे पैदा हुए.

दूसरा बोला- तू सही कह रहा है.

मेरी पत्नी ने भी 3 इडियट्स देखी थी

और उसे एक साथ तीन बच्चे पैदा हुए.

इतना सुनते ही तीसरा उठकर भागा…दोनों दोस्त चिल्लाए

“अबे कहां भागा जा रहा है? बता कर तो जा”

तीसरा दोस्त भागते-भागते ही चिल्लाया, “घर जा रहा हूं

मेरी बीवी भी प्रेग्नेंट है और टीवी पर अलीबाबा चालीस चोर देख रही है”

पप्पू पड़ोस वाली आंटी से..

पप्पू- आंटी, में एक लड़की से बहुत प्यार करता हूं लेकिन..

आंटी- लेकिन क्या आगे बोलो घबराओ मत

पप्पू- उसकी मम्मी नहीं मान रही है

आंटी- एक काम करो उसकी मां को अपने घर

खाने पर बुला लेना

पप्पू- तो ठीक है आंटी, आपका आज रात का

खाना मेरे घर पर है.

निकाह के बाद दूल्हा मौलवी साहब से बोला, “मौलवी साहब आपकी फीस?”

मौलवी- जनाब बेगम की ख़ूबसूरती के मुताबिक दे दो.

मौलवी की बात सुन कर दूल्हे ने अपनी जेब में हाथ डाला

और चुपचाप दस रूपए का नोट मौलवी साहब के हाथ में थमा कर उठ कर जाने लगा.

तभी अचानक हवा से दुल्हन का घूंघट उठ गया.

मौलवी- मियां बाकि के पैसे तो लेते जाओ

सरकारी स्कूल के बच्चे किसी को घसीट के स्कूल ले जा रहे थे.

एक बुजुर्ग- बच्चों इसे छोड़ दो, पढ़ना होगा तो ये खुद स्कूल जायेगा.

बच्चे- ये स्टूडेंट नहीं टीचर है चाचा, स्कूल ही नहीं आता है.

पत्नी- मेरे जन्मदिन का गिफ्ट कहां है?

पति- वह सड़क पर लाल रंग की कार देख रही हो क्या?

पत्नी खुशी से चिल्लाने लगती है…

पति- बस उसी रंग की तेरे लिए लिपस्टिक लाया हूं.

टीवी रिपोर्टर ने एक जख्मी से पूछा..

रिपोर्टर- जब बम गिरा तो क्या वो जोर से गिरा?

जख्मी (गुस्से में)- नहीं साले, वो रेंगता हुआ मेरे पास आया

और शर्मा के बोला- dhummm

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button
?>