विशेष

शास्त्रों के अनुसार महिलाओं को भूलकर भी ना बोलें ये 2 शब्द, महालक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

शुरुआत से ही भारत देश में महिलाओं को देवी का रूप माना जाता है ऐसा माना जाता है कि हर महिला में धन की देवी माता लक्ष्मी जी का रूप होता है इसलिए महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है एक महिला ही ऐसी होती है जो दो कुलों को रोशन करती है मां के रूप में बच्चे को जन्म देती है और एक बेटी के रूप में घर को रोशन करती है महिला किसी की पत्नी बन कर अपनी जिम्मेदारियों को भली-भांति निभाती है और एक परिवार का निर्माण भी करती है एक महिला ही होती है जो घर में खुशियां लेकर आती हैं इन्हीं सब कारणों से महिला को देवी के समान माना गया है महिला अपने अंदर इतनी क्षमता रखती है कि वह किसी भी घर को स्वर्ग बना सकती है और वह अपने पर आ जाए तो स्वर्ग जैसे घर को भी नर्क में बदल सकती है महिला के अंदर बहुत से गुण मौजूद होते हैं जिसके बारे में कल्पना करना बहुत ही मुश्किल है।

महिला बहुत ही सहनशील और धैर्य रखने वाली मानी गई है परंतु कई बार ऐसा होता है हम महिला की इज्जत करने की बजाय उसको ऐसे शब्द बोल देते हैं जिन शब्दों को हमें भूलकर भी नहीं बोलना चाहिए और ना ही हमें महिला के प्रति ऐसे शब्दों का प्रयोग करना चाहिए जिससे महिला के सम्मान को ठेस पहुंचे या उसका मन दुखी हो, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आज इस लेख के माध्यम से आपको ऐसी दो बातों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो शास्त्रों के मुताबिक किसी भी महिला को भूलकर भी नहीं कहना चाहिए अगर आप इन शब्दों का प्रयोग करते हैं तो इससे महिला का अपमान होता है।

आइए जानते हैं शास्त्रों के अनुसार महिलाओं को कौन से 2 शब्द नहीं बोलना चाहिए

  • इस दुनिया में हर किसी व्यक्ति की अपनी अपनी मजबूरी होती है और अपनी मजबूरियों के चलते वह कोई भी कार्य करता है इसलिए कोई भी महिला अपने शौक की वजह से वेश्या का कार्य नहीं करती है इसके पीछे भी उस महिला की कोई ना कोई मजबूरी अवश्य होगी तभी वह इस तरह के गलत मार्ग पर चली गई है इसलिए चाहे कोई महिला वैश्य ही क्यों ना हो उसको अपने लिए वैश्या शब्द सुनना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है इसलिए आप भूलकर भी महिला को इस तरह का शब्द ना बोलें आपको ऐसी महिलाओं को अपने हाल पर छोड़ देना चाहिए वरना क्या पता उसकी जुबान से निकली हुई बद्दुआ आपको लग जाए और आपकी सारी जिंदगी बर्बाद हो जाए इसलिए आप ऐसे शब्द कहने से बचें जिससे आपको आगे चलकर पछताना पड़े।

  • आप गलती से भी किसी महिला को बांध मत बोलिए क्योंकि सभी महिलाएं मां बन सके यह जरूरी नहीं होता है कई बार महिलाओं के अंदर कुछ प्राकृतिक कमी हो जाती है जिसकी वजह से उसको मां बनने का सुख प्राप्त नहीं हो पाता है इसका दुख उन महिलाओं को भी होता है ऐसी स्थिति में अगर आप किसी महिला को बांझ कह कर बुलाते हैं तो उस महिला को बहुत ज्यादा दुख लगता है और हो सकता है कि अपने दुख की वजह से आपको कुछ गलत शब्द बोल दे जिसकी बद्दुआ आपको लग जाए जिसको आप अपनी पूरी जिंदगी भुगतते रहे क्योंकि ऐसी महिलाओं की बद्दुआएं खाली नहीं जाती हैं ऐसी महिलाएं अपनी आत्मा से बद्दुआ देती हैं इसलिए आप भूलकर भी ऐसी गलती ना करें।

Back to top button