स्वास्थ्य

बवासीर की समस्या जड़ से होगी दूर, अपनाएं यह 4 घरेलू उपाय

आजकल के समय में लोगों का खान-पान ऐसा हो गया है की जिसकी वजह से बहुत सी बीमारियां उत्पन्न हो रही है अनियमित खानपान की वजह से इसका प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है आजकल लोगों का जीवन इतना व्यस्त है कि वह ठीक प्रकार से अपने खानपान पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और ज्यादातर लोग तीखे मसाले वाले अधिक तेल मीट मछली शराब धूम्रपान करते हैं जिसकी वजह से बीमारियां होना स्वभाविक है इन्हीं बीमारियों में से बवासीर की समस्या सबसे गंभीर है बवासीर दो तरह के होते हैं एक बाहरी बवासीर और दूसरा भीतरी बवासीर।

बाहरी बवासीर में मल द्वार के बाहर मस्से होते हैं जबकि भीतरी बवासीर में मस्से मल द्वार के अंदर होते हैं जब मल त्याग किया जाता है तब खून निकलने लगता है इसको खूनी बवासीर कहते हैं यह दोनों तरह के बवासीर बहुत ही कष्टदायक होते हैं बवासीर होने पर दर्द जलन और खुजली होने लगता है इस स्थिति में व्यक्ति को दर्द बर्दाश्त नहीं होता है और कई बार तो व्यक्ति के आंसू भी निकलने लगते हैं यदि बवासीर की समस्या में खून अधिक निकल जाए तो शरीर में खून की कमी भी होने लगती है इन्हीं सब कारणों से इस बीमारी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता इस समस्या में रोगी को बहुत परहेज करना होता है ज्यादा मसालेदार चीजें शराब धूम्रपान मीट मांस मछली बैंगन की सब्जी से परहेज करना चाहिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप अपने बवासीर की समस्या को जड़ से समाप्त कर सकते हैं।

आइए जानते हैं बवासीर की समस्या को जड़ से समाप्त करने के घरेलू उपाय

नारियल की जटा

अगर किसी व्यक्ति को खूनी बवासीर की समस्या है तो उसकी इस समस्या को नारियल की जटा एक ही दिन में खत्म कर सकता है इसके लिए आप नारियल की जटा को जलाकर भस्म बना लीजिए इस भस्म को 1 ग्राम की मात्रा में दही या छाछ के साथ मिलाकर इसका सेवन करने से खून आने की समस्या बंद हो जाएगी।

मूली का सेवन

मूली का सेवन बवासीर रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है बवासीर खुनी हो या बादी हो दोनों ही स्थिति में मूली बहुत ही लाभकारी है यदि आप रोजाना नियमित रूप से मूली का सेवन करते हैं तो बवासीर की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी इसके लिए आप रात के समय सोने से पहले मूली का एक टुकड़ा अवश्य खाएं।

अंजीर

अंजीर का इस्तेमाल बवासीर रोगियों के लिए रामबाण इलाज है इसके लिए दो अंजीर रात को पानी में भिगोकर रख दीजिए और सुबह के समय इसका सेवन करके पानी पी लीजिए ठीक इसी तरह दो अंजीर भिगोकर आपको शाम के समय भी सेवन करना है यदि आप इस उपाय को अपनाते हैं तो इससे आपका पेट साफ रहता है इसके साथ ही आपके शरीर में होने वाली कमजोरी भी दूर होती है।

बड़ी इलायची है फायदेमंद

जिन व्यक्तियों को बादी बवासीर यानी बाहरी बवासीर की समस्या है उनके लिए बड़ी इलायची बहुत फायदेमंद साबित होगी इसके लिए आप सुबह के समय खाली पेट एक बड़ी इलायची चबाकर कचनार छाल का क्वाथ बनाकर सेवन करने से बवासीर का मस्सा जड़ से खत्म हो जाता है क्योंकि बड़ी इलायची पेट साफ करता है और कचनार का क्वाथ इसको गलाकर नष्ट कर देता है।

Back to top button
?>