बॉलीवुड

वरुण धवन ने अनुष्का के साथ की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर खूब उड़ा मजाक

बॉलीवुड में फिल्मी सितारे कुछ भी पहन लें या कर लें वो एक स्टाइल बन जाता है. फिर चाहे कोई एक्टर साड़ी पहन ले या फिर कोई एक्ट्रेस कोई ऐसी ड्रेस पहन ले जो आम लड़कियां पहन भी नहीं सकतीं. कुछ ऐसा ही किया बॉलीवुड के वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने, जैसा कि आपको पता है कि इनकी आने वाली फिल्म सुई-धागा का ट्रेलर रिलीज हो गया और अब ये दोनों कई फिल्मी इवेंट, रिएलिटी शोज और कॉन्फ्रेंस में फिल्म के प्रमोशन के लिए नजर आएंगे. ऐसे में ये सितारे ढेर सारी मस्ती करते हैं और उनकी वो तस्वीरें अलग-अलग कैप्शन पकड़कर सोशल मीडिया के मार्केट में फैल जाती हैं. वरुण धवन ने अनुष्का के साथ की ऐसी हरकत, जिसे देखकर ना सिर्फ मीडिया वाले बल्कि जिसने में भी ये तस्वीरें देखीं हैरान रह गए.

फिल्म सुई-धागा के प्रमोशन के लिए फिल्म के निर्देशक शरत कटारिया और फिल्म की लीड स्टारकास्ट यानि वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अब किसी भी शो या कॉन्फ्रेंस में फिल्म से जुड़ी बातें बताने के लिए उपस्थित रहेंगे. हाल ही एक प्रमोशन के दौरान वे दोनों चलकर अंदर की तरफ जा रहे थे कि अचानक वरुण धवन नीचे की तरफ बैठे और अनुष्का के पैर छूने लगे. ऐसा मंजर देखने के बाद सभी मीडिया कर्मी, टीम मेंबर्स के साथ-साथ अनुष्का खुद चौंक गईं, सबके मन में ये सवाल था आखिर वरुण ने ऐसा किया क्यों. मगर जब वरुण ने सच्चाई बताई तो सभी हैरान भी रह गए और वरुण की इस हरकत ने अनुष्का का दिल भी जीत लिया था. दरअसल जब वे चलकर अंदर जा रहे थे तभी एक मुडी हुई दरी अनुष्का को परेशान कर रही थी और वे चल नहीं पा रही थीं. फिर वे बैठे और मुड़ी हुई दरी को सीधा किया जिसके बाद अनुष्का ठीक से चलने लगीं. ऐसा करने के बाद जब वे उठे तो सभी ठहाके लगाकर हंसने लगे और फिर प्रमोशन को आगे बढ़ाया गया. जिस स्टेज पर दोनों थे उसका पूरा थीम फिल्म के टाइटल के आधार पर ही रखा गया था.

आपने साल 2015 में आई फिल्म दम लगा के हईस्सा तो देखी ही होगी ? ये वही फिल्म है जिसमें एक साधारण सी कहानी को दिखाया गया था और लोगों ने इस स्टोरी को बहुत पसंद किया था. फिल्म सुई और धागा को भी उसी फिल्म के निर्देशक शरत कटारिया ही निर्देशित कर रहे हैं. ये फिल्म भी आम लोगों के दिल को जरूर छुएगी क्योंकि वरुण और अनुष्का ने फिल्म में एक बहुत ही साधारण पति-पत्नी का किरदार निभाया है. जिसमें वरुण एक दर्जी बने हैं और उनका साथ देती हैं उनकी पत्नी बनी अनुष्का. ट्रेलर में अनुष्का शर्मा के किरदार की खूब तारीफ हो रही है उसमें उनका लुक बिल्कुल देहाती महिला का है जो गांव से आई है और अपने पति का हर हाल में साथ देती है. फिल्म का ट्रेलर लोग बहुत पसंद कर रहे हैं अब फिल्म कितनी पसंद आती है इसका पता तो आने वाली 28 सितंबर को ही चलेगा.

Back to top button
?>