InterestingTrending

अपने बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए, उनकी इन बेहद रोचक बातों के बारे में !

इसमें कोई शक नहीं कि हर माता पिता के लिए उनके बच्चे सबसे ज्यादा खास होते है . इसलिए शायद वो अपने बच्चो से जुडी अच्छी और बुरी हर आदत से रूबरू रहना चाहते है ताकि वो अपने बच्चो को सही तरह से समझ सके . पर कई बार माता पिता के लिए बच्चो की सोच को समझना बहुत मुश्किल सा हो जाता है . इसलिए हम आपको एक आसान सा तरीका बताते है जिससे आप अपने बच्चो के बारे में उनकी कुछ रोचक बातें जान पाएंगे . अब हर माता पिता को ये तो मालूम ही होता है कि उनके बच्चे का जन्म किस महीने में हुआ था . तो बस यही तरीका हमने ढूंढा है .

कुछ विशेषज्ञओ का कहना है कि जिस महीने में जिस भी बच्चे का जन्म होता है उसका प्रभाव बच्चे की आदतों और व्यव्हार पर जरूर पड़ता है . इसलिए बच्चे का बर्थ मंथ सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है . बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए, उनकी इन बेहद रोचक बातों के बारे में ! . अब अगर इस बारे में और जानना है तो आप भी आगे पढ़िए और जानिए अपने बच्चो की ये रोचक बातें .

बर्थ मंथ से जानिए, बेहद रोचक बातें

बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए

1.जनवरी.. जिन बच्चो का जन्म जनवरी के महीने में होता है वो हमेशा कामयाब ही रहते है . इसलिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत ही नहीं . इतना ही नहीं आप बस देखते ही रह जायेगे और आपका बच्चा सफलता की उंचाईयो तक पहुँच भी जायेगा . साथ ही इनमे कुछ अच्छी और बुरी आदतें भी होती है . जैसे कि इस महीने में जन्मे बच्चे जिद्दी और अड़ियल होते है . वैसे ये हर चीज़ से जल्दी बोर भी हो जाते है . अब अगर अच्छी आदतों की बात की जाये तो ये बच्चे हंसमुख भी होते है और अपने भविष्य को लेकर काफी गंभीर होते है . स्मार्ट होने के कारण ये अपना रास्ता खुद ही बना लेते है . इसलिए ऐसा कह सकते है जनवरी के महीने में जन्मे बच्चे काफी भाग्यशाली होते है .

 

बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए

2.फ़रवरी..वैसे ये तो सबको मालूम है कि फ़रवरी के महीने को प्यार का महीना भी कहा जाता है . तो अब आप खुद ही सोचिये कि इस महीने में जन्मे बच्चो का व्यव्हार भी ऐसा ही होगा न . जी हा इस महीने में जन्मे बच्चे न केवल अपने दिल की सुनते है बल्कि अपने ही मन की करते भी है . इनमे कोई बनावट नहीं होती . इनका मन भी साफ़ होता है . वैसे ये दुसरो से भी ऐसे ही व्यव्हार की उम्मीद रखते है . ये बच्चे काफी इमोशनल होते है . इसलिए इन्हें जल्दी गुस्सा भी आ जाता है . फिर इन्हें कण्ट्रोल करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है . इनके मन में भावनाओ का भंडार होने के कारण ये हर बात को जल्दी मन से लगा लेते है .

वैसे इनकी अच्छी आदत ये है कि ये नयी चीज़ें भी आसानी से और जल्दी सीख लेते है . अगर ऐसा कहा जाये कि इस महीने में जन्मे बच्चे इमोशन्स से भरे होते है तो गलत नहीं होगा .

 

बर्थ मंथ से जानिए, बेहद रोचक बातें

बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए

3.मार्च..इस महीने में जन्मे बच्चे काफी भावुक होते है . इसलिए इन्हें अपनी भावनाओ को समझने की अधिक जरूरत होती है . साथ ही ये बच्चे छोटी छोटी बातों को दिल से लगा लेते है . शायद यही वजह है कि ये बचपन से ही रिश्तों से जुड़े ताने बाने को समझ सकने में सक्षम होते है . अब अगर आदत और व्यव्हार की बात की जाये तो इस महीने में जन्मे बच्चे सबको प्यार करने वाले होते है . इनका मन साफ़ होता है . इसलिए आप इन पर आँख बन्द करके भी भरोसा कर सकते है . इस महीने में जन्मे बच्चे झूठ नहीं बोलते . यही वजह है कि लोग इनकी तरफ जल्दी आकर्षित हो जाते है . अगर साफ़ शब्दो में देखा जाये तो इस महीने में जन्मे बच्चे भावुकता और प्रेम दोनों का मिश्रण होते है .

बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए

 

बर्थ मंथ से जानिए, बेहद रोचक बातें

4.अप्रैल..अब अगर अप्रैल महीने का कहे तो ये बच्चे शुरू से ही काफी निडर होते है . इनके मन में जो भी आता है सीधा मुह पर बोल देते है . ये बच्चे कभी एक जगह पर नहीं टिकते . हर समय कुछ न कुछ क्रिया करते ही रहते है . इनकी इस आदत की वजह से इनके माता पिता भी कभी कभी परेशानी में आ जाते है . इन बच्चो की सोच काफी सकारात्मक होती है . इसलिए अगर कोई बात इन्हें शांतिपूर्वक समझाई जाये तो ये समझ भी जाते है . ये स्वभाव से भी काफी निराले होते है . भले ही ये शरारती होते है लेकिन भरोसे के लायक भी होते है . इसलिए ये जीवन में जरूर सफल बनते है .

बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए

5.मई..इस महीने में जन्मे बच्चे न केवल अपना बल्कि दुसरो का भी ख्याल रख सकते है . इसलिए इनके माता पिता को इनकी चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं . ये बच्चे संवेदनशील और भरोसेमंद होते है . इन सब बातों का मतलब ये बिलकुल नहीं कि ये बच्चे बोरिंग होते है . इन्हें तो घूमना फिरना और मौज मस्ती भी बेहद पसंद है . पर इन बच्चो का स्वभाव इतना जिद्दी होता है कि अपनी जिद्द के आगे ये किसी की नहीं सुनते . वैसे इन्हें नाच गाना भी पसंद होता है . इसलिए ये दूसरो के आकर्षण का केंद्र बनते है . इन्हें आकर्षण का केंद्र बने रहना भी बेहद अच्छा लगता है . अगर सीधे शब्दो में कहा जाये तो ये काफी मॉडर्न होते है .

बर्थ मंथ से जानिए, बेहद रोचक बातें

बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए

6.जून..इस महीने के बच्चो का तो क्या कहना . ये बच्चे न सिर्फ ज्यादा बोलते है बल्कि इनका दिमाग भी हर समय दौड़ता ही रहता है . ये बच्चे एक ही समय में बहुत से काम कर सकते है . अपनी बातों और शब्दो से ये किसी का भी दिल जीत लेते है . ऐसे बच्चे बड़े होकर बहुत अच्छे सेल्समेन बनने की क्षमता भी रखते है . ये किसी भी काम से कभी बोर भी नहीं होते . वैसे तो ये बच्चे दूसरो का मनोरंजन करने में सबसे आगे रहते है . साथ ही इन्हें दुनिया भर में घूमना भी बेहद पसंद होता है . लोगों से बहुत सी बातें करना इनका शौक सा होता है . पर अगर कभी ये चिड़ जाये या कोई काम इन्हें बोरिंग लगे तो इनका व्यव्हार गुस्से में भी तब्दील हो सकता है . मतलब इस महीने में जन्मे बच्चे काफी मनोरंजनकारी कहलाते है .

बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए

 

बर्थ मंथ से जानिए, बेहद रोचक बातें

7.जुलाई..इस महीने में जन्मे बच्चे पूरी तरह प्यार से भरपूर होते है . इनका स्वभाव ऐसा होता है कि ये न केवल राह चलते बच्चो को अपना दोस्त बना लेते है . बल्कि राह में मिले जीव जन्तुओ और जानवरो को भी अपना बना लेते है . उन्हें घर ले जाकर उनका पालन पोषण भी करते है . इतना ही नहीं अगर इन्हें कोई जानवर न मिले तो ये गुड्डे गुड़ियों से ही अपना दिल बहलाते है . वैसे ये बच्चे मन के सच्चे होते है . इसलिए इन्हें अपने बड़ों से खूब प्यार भी मिलता है . ये बच्चे यू तो ज्यादा नहीं बोलते . पर अगर इन्हें अपने व्यव्हार अनुसार कोई संगत मिल जाये तो इनकी शरारती हरकतें भी देखने को मिल जाती है . यानि ये बच्चे थोड़े से शर्मीले हो सकते है .

बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए

8.अगस्त..इस महीने में जन्मे बच्चे खुद को किसी राजा महाराजा से कम नहीं समझते . पर ये इनका नेगेटिव नहीं बल्कि प्लस पॉइंट है . इन बच्चो को कम चीज़ों में समझौता करना बिलकुल पसंद नहीं . ये अपने अनुसार ही वातावरण में रहना पसंद करते है . ये इतने जिद्दी होते है कि लोगों को बस अपनी ही सुनना चाहते है . ये चाहते है कि लोग इनकी ही माने . ये बच्चे उन चीजों को ज्यादा पसंद करते है जिनमे दिमाग अधिक लगता है . इसलिए ये चीज़ों को जल्दी समझ लेते है . यही वजह है कि हर कार्य में इनका रिजल्ट अच्छा ही होता है . ये बच्चे अपनी तारीफ सुनना न केवल पसंद करते है बल्कि उनके साथ ही रहते है जो इनकी तारीफ करे . इसलिए इन बच्चो के बारे में ऐसा कह सकते है कि ये काफी अहंकारी हो सकते है .

 

बर्थ मंथ से जानिए, बेहद रोचक बातें

बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए

9.सितम्बर..इस महीने में जन्मे बच्चो को सर्वश्रेष्ठ बच्चो का ख़िताब दिया गया है . इस महीने में जन्मे बच्चे पढ़ाई लिखाई और खेल कूद सब में अच्छे होते है . ये काफी नियमबद्ध होते है . यानि ये बच्चे अपनी हर चीज़ का ख्याल बहुत अच्छे से रखते है . अपने खिलोनो से लेकर अपनी किताबों तक हर चीज़ सही ढंग से रखते है . ये बच्चे बहुत तेज़ी से आगे बढ़ते है . शायद इसलिए ये हर एक्टिविटी में हमेशा सबसे आगे रहते है . फिर चाहे वो स्कूल में हो या घर में . ये बच्चे आकर्षक, प्यारे और थोड़े जिद्दी भी होते है . इसलिए इन बच्चो को सम्पूर्ण कहना गलत नहीं होगा .

बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए

10.अक्टूबर ..जिस माता पिता के बच्चो का जन्म इस महीने में होता है वे काफी भाग्यशाली होते है . इस महीने में जन्मे बच्चे समझदार और आकर्षित होते है . इनकी बोली भी काफी मीठी होती है इसलिए ये सबको मोह लेते है . ये बच्चे बड़े होकर कलाकार भी बन सकते है . इन बच्चो को बातें करना बेहद पसंद है . न केवल अपने दोस्तों के साथ बल्कि अपने माता पिता से भी ये बहुत सी बातें करते है . इन बच्चो को कोई भी बात जल्दी चुभ जाती है . इसलिए ये काफी भावुक होते है . कभी कभी ये अपने ही सपनो में लीन रहते है . इसलिए इन बच्चो को शांतिप्रिय बच्चे भी कहा जा सकता है .

 

बर्थ मंथ से जानिए, बेहद रोचक बातें

बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए

11.नवम्बर..इस महीने में जन्मे बच्चे अपने लक्ष्य के बेहद पक्के होते है . इन्होंने जो भी एक बार ठान लिया उसे पूरा करके ही रहते है . इसलिए इनका इरादा हमेशा निश्चित ही रहता है . यही वजह है कि इनका शरीर और दिमाग काफी तेज़ तरार होता है . ये बच्चे काफी भरोसेमंद और अच्छे दोस्त होते है. ये हर किसी से बहुत तहज़ीब से पेश आते है . थोड़े से रोमांटिक होने कारण ये बड़े होकर काफी अच्छे पार्टनर भी साबित हो सकते है . ये बच्चे सबसे प्यार से बात करते है . इसलिए ही सब इन्हें बेहद पसंद करते है .

बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए

12.दिसम्बर..इस महीने में जन्मे बच्चे पूरी तरह से उत्साह और उल्लास से भरे होते है . इसलिए इनका लक्ष्य भी आईने की तरह इनके सामने बिलकुल साफ़ होता है . इन्हें मालूम होता है कि जीवन में इन्हें क्या करना है . ये सच बोलना ही पसंद करते है . इसलिए सच को सामने लाने के लिए ये कुछ भी कर जाते है . ये बच्चे देशभक्त होने के कारण अपने संस्कारो और रीती रिवाजो से गहरायी से जुड़े होते है . इसलिए तो ये बच्चे छोटी सी बात को भी दिल से लगा लेते है . साथ ही समझाने पर जल्दी ही अपने जखम को भर भी लेते है . यानि ये बच्चे काफी हद तक संस्कारशील होते है .

जिस तरह साल का हर महीना अलग अलग होता है . उसी तरह से हर महीने में जन्मे बच्चे का व्यव्हार और स्वभाव भी अलग अलग होता है . तो इसे पढ़ कर आप भी अपने बच्चे को और अच्छे से समझ सकते है . आप भी अपने बच्चे के बर्थ मन्थ से उससे जुडी रोचक बातें जान सकते है . तो देर किस बात की. हमारे बताई गयी इन बातों को गौर से पढ़िए और अपने बच्चो को और ज्यादा अपने करीब लाईये .

Back to top button
Slot Online https://kemenpppa.com/ situs toto toto slot slot toto toto togel data macau situs toto slot gacor pengeluaran macau slot pulsa 5000 slot gacor slot gopay slot777 amavi5d sesetoto mixparlay onictoto situs toto toto slot sontogel slot gacor malam ini toto slot toto slot toto slot toto slot Situs Toto togel macau pengeluaran sdy situs toto situs toto Situs Toto Situs Toto situs toto Situs toto titi4d Situs Slot Toto Slot https://www.dgsmartmom.com/ slot mahjong Situs Toto toto slot titi4d Situs Slot titi4d Situs Toto toto slot slot toto titi4d kientoto https://wonderfulgraffiti.com/ toto slot Toto Slot Slot Togel situs toto toto togel situs toto toto togel slot online toto togel sesetoto toto slot toto slot toto togel toto slot toto togel toto slot situs toto toto togel licin4d karatetoto karatetoto mma128 Winsortoto toto togel ilmutoto https://pleasureamsterdamescort.com/ slot gacor terbaru slot gacor situs toto slot gacor situs toto toto slot situs toto toto situs toto toto slot PITUNGTOTO slot thailand slot gacor toto slot slot toto togel situs toto situs toto toto slot toto slot toto slot situs togel slot 4d toto slot toto togel toto togel situs toto situs toto situs toto ayamtoto kientoto toto 4d https://www.sierradesanfrancisco.inah.gob.mx/btoto/ dvtoto pucuk4d slot gacor japan168 batakslot slot gacor toto macau slot gacor toto slot benteng786 batak5d batak5d batak5d slot gacor kari4d mekar99 sulebet mekar99 togel900 https://iwcc-ciwc.org/ slot gacor togel900 togel900 sulebet toto 4d Slot demo toto togel toto slot licin4d agen bola terpercaya vegas969 4d situs toto toto slot pascol4d slot gacor slot gacor slot88 slot gacor toto togel slot thailand toto togel situs toto situs toto RP888g slot pulsa Indosat slot gacor ayamtoto situs toto terpercaya situs toto toto togel slot starjp milan69.it.com https://feedco.com.sa/ juara228 slot88 judolbet88 login slot gacor benteng786 slot resmi Slot Thailand toto togel situs toto https://journal.apindo.or.id https://itbmwakatobi.ac.id/ venom55 angker4d mayorqq kiostoto arahtogel taruhanbola taruhanbola Slot Pulsa Indosat https://old.ccmcc.edu naruto88 leon188 login mpomax situs togel terpercaya bandar togel kientoto venom55 paten188 slot gacor link slot gacor dentoto situs togel toto slot https://extrastaruk.com/ Wikatogel toto pascol4d slot scatter hitam kapakbet sulebet benteng786 https://www.customsclearance.net/ toto slot pascol4d toto slot babeh188 naruto88 https://extrastaruk.com/ 4d babeh188 slot deposit dana Slot pulsa indosat hoki69 toto slot