
ये हैं खतरनाक विलेन की खूबसूरत बेटी-वाइफ, तस्वीरें देखेंगे तो होश उड़ जाएंगे
अक्सर जब लोग फिल्म देखते हैं तो उन्हें सिर्फ हीरो ही याद रहते हैं, लेकिन बॉलीवुड की कोई भी फिल्म बिना विलेन के होती ही नहीं। जी हां, विलेन के बिना कभी भी फिल्म का मजा नहीं आएगा, लेकिन आज हम आपको ऐसे विलेन से मिलवाने जा रहे हैं, जिनका नाम सुनते ही आपकी भी रूंह कांप जाएगी, क्योंकि इनके नाम से ही हीरो थर-थर कांपने लगता है। यहां दिलचस्प बात यह है कि यह विलेन जितना खतरनाक है, इनकी बेटी और पत्नी उतनी ही खूबसूरत हैं, ऐसे में चलिए आज हम आपको इनकी बेटी और पत्नी से भी रूबरू कराएंगे। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस रिपोर्ट में क्या खास है?
फिल्म के विलेन काफी खतरनाक होते हैं, लेकिन आखिरी में जीत हीरो की ही होती है, यही वजह है कि जितना प्यार हीरो को मिलता है, उससे कहीं कम प्यार विलेन को मिलता है। आज हम आपको एक खतरनाक विलेन से रूबरू कराने जा रहे हैं। जिनका नाम विल्लन डैनी डेन्जोंगपा है। इनका नाम आते ही आपको इनकी फिल्म घातक याद आ जाती है, ऐसे में इनका किरदार भी उस फिल्म में काफी डरवाना था।
घातक फिल्म में इनका नाम कातिया था, जिसकी वजह से इन्हें आज भी काफी जाना जाता है। बताते चलें कि इन्होंने अपने करियर की शुरूआत में काफी कुछ झेला था, लेकिन अपने समय के ये सुपर विल्लन थे। बताते चलें कि डैनी बॉलीवुड में आने से पहले नेपाल और भूटान में एक्टिंग करते था और साथ में ये सिंगर और फिल्म डायरेक्टर भी रह चुके है, इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। बता दें कि इनकी एक्टिंग कितनी दमदार है, इसे बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप इससे अच्छे से जानते ही हैं।
डैनी की वाइफ और इनकी बेटी काफी खूबसूरत हैं। इनकी पत्नी का नाम गावा डेन्जोंगपा है, डैनी ने गावा से1990 में शादी की थी और इनका एक बेटी और बेटा है। बेटी इनकी तमिल फिल्म से करियर की शुरूआत कर चुकी है। इनकी लव स्टोरी की बात करें तो दोनों के बीच काफी अंडरस्टैंडिग दिखाई देती है।
इनकी बेटी भी अपने पापा की तरह काफी दमदार एक्टिंग करती हुई नजर आती है, लेकिन अभी उनके करियर की शुरूआत है, तो पापा जितनी पापुलर नहीं हो पाई है लेकिन अपने करियर में वो धीरे धीरे सफलता पाती नजर आ रही है। बता दें कि डैनी की वाइफ भी काफी कमाल की लगती है। इनकी बेटी और वाइफ को एक साथ देखने पर भी कोई ये नहीं बता सकता है कि इसमें से वाइफ कौन है और बेटी कौन।