दिलचस्पबिज्ञान और तकनीकविशेष

सोमवार को होगा सूर्य के चेहरे पर बुध का तिल

mercury-transit-sun-700x350

 

सोमवार को करीब ४ बजे के बाद से बुधग्रह सूर्य और पृथ्वी के बीच में होगा और ऐसा प्रतीत होगा की मानो सूर्य के चेहरे में तिल हो यह एक खगोलिय अनोखी घटना है जो हर समय हमें नही दिखती ईससे पैहले ये घटना सन २००६ में देखने को मिली थी अब ये खगोलिय घटना २०१६ में हो रही है जानकारों ने कहा है कि ईसे नग्न आखों से देखना अत्यन्त खतरनाक साबित होगा ईसे नग्न आखों से बिलकुल ना देखें ईसे या तो टीवी पर या प्रतिबिंब द्वारा देखे या फिर किसी सन लाईट फिलटर उपकरण द्वारा देखें

बुध ग्रह सौर्य मंडल का सबसे छोटा ग्रह है सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाने पर वह एक सूर्य पर तिल की तरह नजर आयेगा शोधकर्ताओं के मुताबिक ऐसी घटना हमें दुबारा सन २०३२ मे देखने को मिलेगी ईसलिए ऐसी रोमांचक घटना को मिस ना करें देखें जरूर मगर सावधानी पूर्वक हमारी राय यही सही होगी कि आप सबसे बढिया टी वी पर ईसे देखें ईस घटना को लगभग सभी न्यूज चैनल कवरेज करेंगे और आप टीवी के सामने बैठ कर ईसका लुत्फ उठा सकेंगे और अपने बच्चों को विशेश हिदायद दिजीएगा कि वे ईस घटना को नंगी आंखों से बिलकुल ना देंखे अन्यथा ईससे आंखो की रोशनी भी जा सकती है

अगले पेज पर देखिये नासा द्वारा जारी किया हुआ विडियो

1 2Next page
Back to top button