Trending

बिग बॉस कंटेस्टेंट बंदगी कालरा पर टूटा दुखों का पहाड़, रो रो‌ कर हुआ बुरा हाल

बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट बंदगी कालरा को तो आप जानते ही होंगे। भले ही वो बिग बॉस का खिताब ना जीत पाई हो लेकिन उन्होंने अपनी खूबसूरती और शो में अच्छे व्यवहार से लाखों लोगों का दिल जीता। बिग बॉस में पुनीष और बंदगी की लवस्टोरी काफी चर्चा का विषय रही। लेकिन अब बिग बॉस को खत्म हुए तकरीबन दो महीने से ज्यादा समय हो चुका है और शो के सभी कंटेस्टेंट्स अब अपनी निजी जिंदगी में मशगूल हैं। हाल ही में बंदगी कालरा को लेकर एक ऐसी खबर आई है जिससे वो सदमे में हैं और काफी दुखी हैं। दरअसल कुछ ही दिन पहले बंदगी के कजिन भाई की मौत हो गई जिससे बंदगी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

बंदगी कालरा के कजिन भाई की कैंसर की वजह से हुई मौत :

हाल ही में बंदगी कालरा के 18 साल के कजिन भाई की कैंसर की वजह से मौत हो गई है जिसकी वजह से बंदगी और उनका पूरा परिवार काफी दुखी हैं। बंदगी ने अपने कजिन भाई की सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है और साथ में एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है। आप समझ सकते हैं कि वाकई में बंदगी के लिए यह कितना मुश्किल समय है।

My heart breaks and aches ?since the day I have heard this news , I have lost my 18 year old cousin brother to cancer two days back ? A week ago he was detected with 4th stage lung cancer and not even a week he could survive although he was perfectly fine always but we coudn’t save him . I am still in shock and I think will always stay in shock , life has become so unpredictable and fragile that anywhere anytime anything can happen . These losses can never be fulfilled no matter what we get in life . We never realise how less time we spend with our people until they are gone and this incident in my life is a lesson for me , starting today I am going to spend as much time I can spend with my dear ones in life & I would request everyone the same ☹️ you never know what’s gonna happen tomorrow !! May god he rest in peace ? PARTH KAPOOR !! ?

A post shared by Bandgi Kalra (@bandgikalra) on

आपको बता दें कि बंदगी के कजिन का नाम पार्थ कपूर था और एक हफ्ते पहले ही उनके कजिन को लंग कैंसर होने का पता चला था। बंदगी ने इंस्टाग्राम पर अपना दुःख जाहिर करते हुए एक पोस्ट में लिखा कि- ‘ जिस दिन मुझे बता चला उस दिन से मैं बहुत दुखी हूं और मेरा दिल टूट गया है। 18 साल के अपने कजिन ब्रदर को दो दिन पहले खो चुकी हूं। 1 हफ्ते पहले उसे लंग कैंसर होने का पता चला। वह बिल्कुल ठीक था फिर भी हम उसे बचा नहीं पाए। मैं सदमे में हूं और लगता है हमेशा ही रहूंगी।

अपने करीबियों के साथ ज्यादा समय बिताएंगी बंदगी :

बंदगी ने आगे लिखा कि- ‘जिंदगी के बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है। कभी भी कुछ भी हो सकता है। इन नुकसान को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता है। ये नुकसान हम जिंदगी में सब कुछ मिल जाए तब भी नहीं भर सकते। हम अपनों के साथ कितना कम समय बिताते हैं इस का पता तब तक नहीं चलता जब तक वे हमें छोड़ कर चले नहीं जाते। मेरी जिंदगी में यह घटना मेरे लिए एक सबक है आज से मैं अपने करीबियों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताऊंगी। कोई नहीं जानता कि कल क्या हो।

विराट और अनुष्का के पोज को कॉपी करने ट्रोल हुए पुनीष बंदगी :

पुनीष और बंदगी थोड़े दिन पहले तब भी चर्चा में आए थे तब उन्होंने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पोज को कॉपी किया था। दरअसल एक फोटो में अनुष्का विराट को किस करते हुई नजर आईं थी बिल्कुल ऐसे ही पोज में पुनीश-बंदगी ने भी फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जिसके बाद लोगों को उनकी ये तस्वीर पसंद नहीं आई और उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया।इस फोटो की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने पुनीश-बंदगी का जमकर मजाक उड़ाया और उनको कॉपी ना करने की हिदायत दे डाली थी। जिसके बाद पुनीश ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा था कि मेरे दिल में विराट कोहली और अनुष्का के प्रति काफी सम्मान है और मैं उनका बहुत बड़ा फैन भी हूं जो लोग यह कह रहे हैं कि मैंने उनका पोज कॉपी किया तो हां मैंने किया और बार-बार करूंगा।

Back to top button
Slot Online https://kemenpppa.com/ slot gacor pengeluaran macau slot pulsa 5000 slot gacor slot gopay slot777 amavi5d sesetoto mixparlay sontogel slot gacor malam ini Situs Toto togel macau pengeluaran sdy Situs Toto Situs Toto titi4d Situs Slot Toto Slot https://www.dgsmartmom.com/ slot mahjong Situs Toto titi4d Situs Slot Situs Toto titi4d kientoto https://wonderfulgraffiti.com/ Toto Slot Slot Togel slot online sesetoto Winsortoto ilmutoto https://pleasureamsterdamescort.com/ slot gacor terbaru PITUNGTOTO situs togel kientoto slot gacor slot gacor https://iwcc-ciwc.org/ sulebet Slot demo agen bola terpercaya vegas969 slot88 slot gacor slot thailand slot gacor venom55 angker4d mayorqq kiostoto taruhanbola taruhanbola naruto88 leon188 login kientoto paten188 slot gacor kapakbet babeh188 naruto88 babeh188 https://www.raars.zaragoza.unam.mx/fruit-boom/ leon188 naruto 88 naruto 88 Wikatogel slot toto slot toto macau toto slot situs toto toto togel https://id.desapujonkidul.net/ toto togel online toto togel toto togel toto togel toto slot slot gacor situs toto toto slot https://www.crossover.org.au/ titi4d karatetoto mmatoto situs toto toto slot toto slot mahongtoto situs toto toto slot toto slot toto slot kaskus288 Data sgp Pengeluaran sdy toto slot Data hk situs toto sukutoto https://news.stkipyasika.ac.id/ https://www.b254.com/email/ netralbet sukutoto https://resolutionmag.com https://www.sbfhc.org/contact/ https://ciesas.edu.mx/ situs terpercaya slot gacor sky99idn won91 slot gacor OSG168 Jinhoki KASKUS288 KASKUS288 KASKUS288 KASKUS288 togel online togel online agen slot