विशेष

व्हाट्सऐप या फेसबुक वायरल हो रही हैं 1000, 350 और 5 रुपये के नए नोट की तस्वीरें, जानें सच

नई दिल्ली – बेईमानों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने नोटबंदी जैसा कठोर फैसला लिया था। नोटबंदी के बाद देश में भ्रष्टाचार और कालेधन में काफी कमी आई। मोदी सरकार ने नोटबंदी के दौरान 1000 और 500 के नोट बैन कर दिये और उसी जगह 2000 और 500 से नए नोट जारी किये। इसके कुछ दिनों बाद ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 200 रुपये के नोट जारी किये। लेकिन, सोशल मीडिया पर इन दिनों 1000, 350 और 5 रुपये के नए नोटों की तस्वीरें वायरल हो रही है। तो आइये आपको बताते हैं कि इन वायरल तस्वीरों के पीछे की हकीकत क्या है।

1000, 350 और 5 रुपये के नए नोटों की तस्वीरें वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर 1000, 350 और 5 रुपये के नए नोटों की तस्वीरें तेजी से शेयर की जा रही है। इस बात का पता शायद ही किसी को हो कि ये तस्वीरें आरबीआई की ओर से कब जारी हुई हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से भी इस बात की अभी तक कोई पुष्टी नहीं की गई है। हालांकि, आरबीआई ने हाल में 200 और 10 रुपए के नए नोट जारी किए थे तब आरबीआई ने इसकी पुष्टी की थी। इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक 2000 रुपए, 500 रुपए, 200 रुपए और 50 रुपए के नए नोट जारी किये हैं।.

लेकिन, 1000, 350 और 5 रुपये के नए नोटों की तस्वीरें वायरल होने से लोगों में काफी कन्फ्यूज़न है। कुछ लोग इस बात को तय नहीं कर पा रहे हैं कि आरबीआई की ओर से ऐसा कोई भी नोट जारी नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये नए नोट दिखने में असली लग रहे हैं। कुछ लोग 1000, 350 और 5 रुपये के नए नोटों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आरबीआई ने ये नए नोट जारी किये हैं।

क्या है इन नोटों की सच्चाई

अगर आपको भी 1000, 350 और 5 रुपये के नए नोटों की तस्वीरें मिली हैं। तो आपको बता दें कि अभी तक आरबीआई ने ऐसे नोट नहीं छापे हैं। आरबीआई की ओर से 1000 और 350 रुपए के नए नोट जारी नहीं किए गए हैं। यहां तक की 1000, 350 और 5 रुपये के नए नोट जारी करने को लेकर आरबीआई की ओर से कोई अधिसूचना भी जारी नहीं की गई है। यह केवल अफवाह है कि आऱबीआई ने 1000 और 350 रुपए के नोट जारी किये हैं।

अब जान लिजिए कैसे आप इन नकली नोटों की पहचान सकते हैं। दरअसल, 5 रुपए के नोट की जो तस्वीर वायरल हो रही है वह 50 रुपए के नोट की है, जिसका 0 मिटा कर इसे वायरल किया जा रहा है। इसी तरह 20 रुपये के नोट को 2000 रुपये के नोट का रंग बदलकर और एक जीरो हटाकर इसे 20 रुपये बना दिया गया है। ठीक ऐसे ही 1000 के नोट पर हिन्दी में 2000 रुपये लिखा हुआ है। जबकि 2000 को 1000 कर दिया गया है। इसलिए अगर आपको भी ऐसी तस्वीरे मिले तो आप इनपर भरोसा न करें।

Back to top button