स्वास्थ्य

घर बैठे बनाएं ये फेस पैक, रातों रात दिखेगा चेहरा और त्वचा गोरी

हर इंसान सुंदरता का आदि होता है क्योंकि अच्छे चेहरे और रूप रंग से इंसान की पर्सनालिटी बढ़ जाती है. ऐसे में लड़कियों में सुंदर दिखने की होड़ सी मच जाती है. क्योंकि लड़कियां जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो किसी ना किसी लड़की से अपनी सुंदरता की तुलना करने लगती हैं. गौर करने वाली बात है कि गोरा दिखने के लिए सिर्फ चेहरा ही क्यों? गोरा तो पूरा शरीर होना चाहिए लेकिन इस ठंड भरे मौसम में जब कपड़े चेंज करने जाओ तो शरीर पर तमाम दाग और सांवलापन नजर आता है. इसे देखकर निराश होने की जरूरत नही है क्योंकि आज हम कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप हमेशा गोरा और सुंदर दिख सकते हैं.

दरअसल, ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और इस वातावरण में चेहरे और त्वचा पर झुर्रियां होना आम बात हो गई है. जिसे खत्म करने के लिए लड़कियां तमाम कोशिश करती हैं. इसके उपरांत भी कोई असर नही दिखता, लेकिन आज के इस स्पेशल आर्टिकल में हम कुछ ओसे घरेलू नुस्खों पर चर्चा करेंगे जिसे अपनाने के बाद आपकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे…

आज की इस कड़ी में हम सिखाएंगे कुछ ऐसे स्पेशल पैक्स बनाना जो बाजारों में ढूंढने से भी नही मिलेगा लेकिन असर देखकर आप खुशी से उछल पड़ेंगे. पैक्स के निर्माण में भी हम सिर्फ उन्ही चीजों का प्रयोग करेंगे जो आपके घरों में आसानी से उपलब्ध हो और सस्ती हो. फिर देर किस बात की चलिये जानते हैं उन पैक्स के बारे में और बनाने की क्रियाविधि –

1. फेयरनेस लोशन

इसे बनाने का मुख्य कारण यह है कि इसमें हम दही का इस्तेमाल करने वाले हैं और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दही के अंदर लैक्टिक एसिड मौजूद होता है. जो हमारी त्वचा की ग्लो को वापस लाने में हमेशा कारगर साबित होता है.

जरूरी चीजें – आधा चमच्च दही, 3 चमच्च ऑलिव ऑयल और एक चमच्च शहद

क्रियाविधि – इन सामग्रियों को एक कटोरी में डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें. इससे बने हुए पेस्ट को एक साफ बोतल में डालकर रखना सही होगा. अब से जब भी आप बाथ लेने जाते हैं उस से आधे घंटे पहले इसे अपने पूरे शरीर पर लगाएं. इसके प्रयोग से आपकी त्वचा बेहद मुलायम और गोरा दिखने लगेगा. यह पेस्ट 7 दिनों तक इस्तेमाल में लाया जा सकता है.

2. मुल्तानी बॉडी पैक

इस क्ले में मौजूद मिनरल्स खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मशहूर है क्योंकि लगभग सभी ब्यूटी पार्लर्स में भी मुल्तानी मिट्टी का ही प्रयोग किया जाता है. हम जानते हैं इसके बनाने की विधि को…

जरूरी चीजें – 4 चमच्च मुल्तानी मिट्टी, 5 चमच्च गुलाबजल, 2 छोटे चमच्च से बादाम आयल

क्रियाविधि – इन चीज़ों को एक कटोरे में लेकर मिलाना शुरू करें. बताया जाता है कि इसे तब तक मिक्स करना चाहिए जबतक यह पूरी तरह मुलायम नही हो जाता है क्योंकि मुलायम होने पर यह ज्यादा असरकारक होता है. इस स्मूथ पेस्ट को शरीर के हर हिस्से पर लगाएं उसके बाद  10 मिनट तक सूखने दें. अब नहाने के बाद आप देखेंगे कि चेहरे और त्वचा में कितना निखार आ चुका है। इसके इस्तेमाल से बेजान त्वचा में भी चमक आ जाती है.

3. चंदन का तेल

चंदन का तेल आपने पहली बार सुना होगा लेकिन इसका असर भी उतना ही चौंकाने वाला है. इसके लगाने से त्वचा पर आए सभी दाग व पिगमेंटेशन जड़ से खत्म हो जाएंगे. जानिए इसे बनाने का तरीका –

जरूरी चीजें – आधा टी-चमच्च चंदन का पाउडर, 4 चमच्च बादाम ऑयल, एक चुटकी हल्दी पाउडर

क्रियाविधि – सबसे पहले इस बादाम के तेल को गर्म होने दें, जब यह पूरी तरह गर्म हो जाये तो आंच बंद कर उसमें हल्दी और चंदन का पाउडर मिश्रित कर देना है. अब उस तेल को वैसे ही छोड़ दें. जबतक वह खुद से ठंडा नही हो जाता है. आपका तेल पूरी तरह तैयार हो चुका है इसका इस्तेमाल सोने से पहले करना चाहिए. यदि आप सोने से पहले इस तेल को अपने पूरे जिस्म में लगाएं तो शरीर पर मौजूद सभी दाग और काले धब्बे खत्म हो जाएंगे.

Back to top button