दिलचस्प

सौरभ गांगुली की लग्ज़री लाइफ के सामने फेल है अंबानी की शान, 48 कमरों के महल में रहते हैं दादा

8 जुलाई 1972 को कोलकाता के एक अमीर परिवार में जन्मे सौरव गांगुली आज अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सौरव गांगुली के शानदार क्रिकेटिंग करियर से तो हर कोई वाकिफ है, मगर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी अनकही कहानियां हैं, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। ऐसे में, आज हम दादा के जन्मदिन के खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ अनकही कुछ अनसुनी कहानियां बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं कि आखिर वो कौन सी कहानियां हैं…

दरअसल, आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से मशहूर सौरव गांगुली का आलीशान महल कैसा है?

गांगुली का आलीशान महल कोलकाता के बेहाला इलाके में स्थित है, वैसे तो ये कोठी बाहर से साधारण ही दिखती है, मगर अंदर से इस कोठी के नजारे किसी महल से कम नहीं हैं। सौरव गांगुली का यह पैतृक घर है। प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से मशहूर सौरव गांगुली के इस महल का पूरा इंटीरियर डिजाइनिंग बंगाली संस्कृति और कलात्मकता से भरपूर है। महल के अंदर के एक एक कोने में बंगाली कलात्मकता देखने को मिलती है। दादा के कोठी की तस्वीरें आप भी यहां देख सकते हैं।

सौरव की सफलता के पीछे उनके पिता का बड़ा हाथ

सौरव गांगुली का पूरा बचपन इसी महल में बीता, जाहिर है उनका बचपन किसी राजकुमार के बचपन से कम नहीं रहा होगा। गांगुली खानदान के इस निवास में तमाम तरह के ऐशो-आराम मौजूद हैं और दादा ने उन सभी का भोग अपने बचपन में किया। सौरव के पिता का नाम चंडीदास गांगुली था। सौरव के पास हर प्रकार की सुविधा और ऐशो-आराम होने के बावजूद उनके पिता ने सौरव के अंदर कभी धन दौलत का घमंड आने नहीं दिया। यही कारण है कि सौरव गांगुली को अपने करियर में सफतला मिल सकी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सौरव गांगुली अपने इसी पैतृक निवास में अपने परिवार के साथ रहते हैं। खास बात ये है कि गांगुली के इस घर में 48 कमरे हैं। जी हां, सही सुना आपने। बाहर से साधारण दिखने वाले इस आलीशान घर के अंदर 48 कमरे हैं। बताया जाता है कि दादा साफ-सफाई और ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के शौकीन हैं और यही वजह है कि वो आज भी अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अपने घर पर खर्च करते हैं।

सौरव के का घर का डायनिंग एरिया दर्शनीय

सौरव गांगुली के इस घर का डायनिंग एरिया दर्शनीय है, तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस डायनिंग टेबल की अद्भूत कलाकारी की गई है। खास बात ये है कि गांगुली की मां ने इस डायनिंग पर सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों को खाना परोस चुकी हैं। गांगुली अपनी बेटी सना के सबसे करीब हैं। यही कारण है कि गांगुली ने अपने घर की दीवारों पर अपनी बेटी सना के साथ वाली फोटोज को संजोकर रखा है। ये फोटोज दोनों के प्यारे रिश्ते को बयां करते हैं।

गांगुली के घर की दीवारों की खास बात ये है कि उन्होंने दीवारों पर हल्के रंग का इस्तेमाल किया है। और इन्हीं दीवारों पर गांगुली ने अपनी पुरानी यादों को संजोकर रखा है। घर का ये हिस्सा सबसे खास है, घर के इस हिस्से को देखने के बाद आपको भी ये काफी पसंद आएगा। इसके अलावा सौरव ने अपने घर में एक छोटा सा ऑफिस भी बनाया है, मगर अब सौरव के पास इस ऑफिस में बैठने का वक्त नहीं है।

Back to top button