राजनीति

पढ़ें क्यूँ सावन में सोमवार ही नहीं शनिवार भी होता है खास

अभी सावन माह चल रहा है और इस माह के शनिवार को किए गए उपायों से शनि के साथ ही शिवजी और अन्य सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त की जा सकती हैं. भगवान की प्रसन्नता से कुंडली के सभी दोष दूर होते हैं और धन संबंधी कार्यों में लाभ मिल सकता है.

यहां जानिए सावन माह के शनिवार को कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं…

सावन में सोमवार ही नहीं शनिवार भी होता है खास

  • किसी गरीब के पहनने लायक जुटे या चप्पल दान करें.
  • पीपल पर जल चढ़ाएं और सात परिक्रमाएं करें. इस उपाए को करने से शनि के साथ-साथ राहु केतु दोष भी दूर हो जाएगा.
  • सावन माह में लोहे का त्रिशूल शिव, भैरव या मां दुर्गा के मंदिर में दान करें.
  • हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का डीप जलाएं और हनुमान चालीस का पाठ करें.

अधिक जानें अगले पेज पर :

1 2Next page
Back to top button