विशेष

Breaking News: महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

आज पूरा विश्व कोरोना जैसी गंभीर महामारी से जूझ रहा है। इसके चलते कई महीनों से सम्पूर्ण दुनिया की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है, लोग घरों में कैद हो गए हैं। मगर इन सब के बावजूद भी आज तक इसका कोई इलाज हम नहीं ढूंढ पाए हैं। भारत में ही हालात काफी बिगड़ते जा रहे हैं, रोज़ हज़ारों लोग इस भयानक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। क्या ख़ास, क्या आम आज लगभग पूरी आदम जात इसकी गिरफ्त में है। 

ऐसी ही एक चौका देने वाली खबर मुम्बई से आ रही है यहां अभिनेता अमिताभ बच्‍चन को शनिवार की शाम मुंबई स्थित नानावती अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था। मगर उन्हें किस समस्या के चलते लाया गया था इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी। मगर खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि कर दी है। 

अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा – 

T 3590 -I have tested CoviD positive ..  shifted to Hospital .. hospital informing  authorities .. family and staff undergone tests , results awaited ..All that have been in close proximity to me in the last 10 days are requested to please get themselves tested !

“मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल अथॉरिटीज़ को जानकारी दे रही हैं। परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है। पिछले 10 दिनों में जो लोग भी मेरे करीब आए हैं, उनसे गुज़ारिश है कि वो अपनी जांच करा लें।”

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई भी मेडिकल बुलेटिन तैयार नहीं किया जाएगा। अमिताभ बच्चन के पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि इस सम्पूर्ण मामले के बारे में जो कोई भी जानकारी होगी वो स्वयं अमिताभ बच्चन देंगे या उनका ऑफिस इस बारे में जानकारी मुहैया करवाएगा। अस्पताल प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अमिताभ को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। मगर बताते चलें कि ऐसी परेशानी उन्हें पहले भी हो चुकी है जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 

स्वस्थ है अमिताभ बच्चन

वहीं मीडिया सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आ रही है कि अमिताभ बच्चन की तबीयत ठीक है। सदी के महानायक के पास फिलहाल काफी काम है वर्तमान में उन्हें कई प्रोजेक्ट्स पूरे करने है। अमिताभ की आने वाली फिल्मों के बारे में चर्चा करें तो इनमें चेहरे, ब्रह्मास्त्र, बटरफ्लाई, झुंड और Uyarndha Manithan जैसी बड़ी बजट की फिल्में शामिल है। गौरतलब है कि फिल्म आमिर-अमिताभ स्टारर फ़िल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के शूट के दौरान भी अमिताभ की तबियत बिगड़ गयी थी।

इसके साथ-साथ अमिताभ बच्चन वर्तमान में टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग में भी व्यस्त थे। बता दें शो का प्रोमो वीडियो शूट पूरा हो चुका है और फिलहाल एपिसोड को शूट किए जाने की तैयारी चल रही थीं। अमिताभ की कोरोना खबर के बारे में यह तो स्पष्ट हो चुका है कि जो भी ख़बर आएगी वो या तो अमिताभ देंगे या उनके स्टाफ से दी जाएगी। अतः आप सबसे हमारा निवेदन है कि अफवाहों पर ध्यान ना दीजिएगा। जब तक अमिताभ बच्चन की तरफ से खबर ना आये उस खबर को सच ना मानियेगा।

Back to top button