दिलचस्प

96 साल पहले मर गया था ये मासूम, अब भी खुलती हैं लाश की आँखें

कुदरत के एक सीधा और साधारण सा नियम है जिसने जन्म लिया उसकी मृत्यु तय है. चाहे वह लाख कोशिशें कर ले पर कुदरत के इस नियम को कभी गलत नही साबित कर सकता पर हम अगर ऐसा कहें कि कुदरत के इस करिश्मे को एक छोटी सी बच्ची ने गलत साबित कर दिया तो शायद आपको यकीन नही हो पायेगा. यह एक सच्ची घटना है जिसका फिल्मों और कहानियों से कोई भी वास्ता नहीं है. छोटी सी उम्र में ही डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिए जाने के सालों बाद यह बच्ची अपनी पलकें लगातार झपकाकर अपने जिंदा होने का सबूत देती रही. कुदरत के सारे नियम और कानून यहाँ टूट जाते है क्योंकि कुदरत की नियम के अनुसार अगर कोई व्यक्ति एक बार मृत हो जाये तो उसके शरीर मे कोई हलचल कभी नही हो सकती. इस अद्भुत अविश्वसनीय और अकल्पनीय घटना के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है…

कुदरत का यह अद्भुत करिश्मा इटली में मौजूद एक छोटे से कस्बे सिसली की राजधानी पैलरमो की है. आजकल “स्लीपिंग ब्यूटी” के नाम से मशहूर हो चुकी यह छोटी सी बच्ची की उम्र मात्र 2 साल है और उसका नाम रोजालिया लोबरडो. घटना आज से लगभग 100 साल पहले की है जब किसी आपदा के कारण एक साथ मारे गए 8000 लोगों के कब्र को एक साथ पैलरमो के एक कान्वेंट में संरक्षित कर दिया गया पर हाल में ही जब लोगों की नज़र उस छोटी से बच्ची के कब्र पर पड़ी तो वो लोग हक्के बक्के रह गए.

जब उन्होंने देखा कि उस कब्र में पड़ी हुई स्लीपिंग ब्यूटी अपनी पलके झपका रही है तो यह घटना आग की तरह लोगों के बीच फैली और लोग इस छोटी सी बच्ची को एक झलक देखने के लिए दूर दूर से आ रहे है. उन्हें अपनी नज़रो पर भरोसा नही हो पा रहा था कि वो जो देख पा रहे है वह एक सच्चाई है या फिर उनकी आंखों का एक वहम. ऐसा अद्भुत और अविश्वसनीय दृश्य पहली बार देखकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता का माहौल है. लोग यह जानना चाहते है कि आखिर वह बच्ची इतने दिनों तक कब्र में रहने के बाद भी पलके कैसे झपक लेती है. वही कब्र की देखभाल करने वाले डैरियो के मुताबिक यह बस लोगो की आँखों का ऑप्टिकल भ्रम है.

ताबूत निरीक्षक की माने तो इस बच्ची के शव की आँखे पूरी तरह बंद नही है. शायद इसी वजह से लोग इसे एक अद्भुत घटना मानकर लोगों के बीच इससे जुड़ी जानकारियां शेयर कर रहे है. हालाँकि इस घटना के पीछे की सच्चाई चाहे कुछ भी हो पर घटना की सुर्खियों में आने के बाद वहाँ की सरकार ने “स्लीपिंग ब्यूटी” के इस शव को एक काँच के ताबूत में सील कर रख दिया. जिससे कि इस घटना के पीछे मौजूद रहस्यों और वजहों का आने वाले वक्त में पता चल सकें. कई वैज्ञानिक भी इस ताबूत के अंदर रह रही बच्ची के ऊपर शोध कर रहे हैं जो अविस्मरणीय तथ्य बनकर उभर रही है. देखें वीडियो-

Back to top button