विशेष

प्रेगनेंट बीवी खेल रही थी मोबाइल पर गेम, पति ने अचानक कुछ ऐसा कहा कि देनी पड़ी अपनी जान

गुरुग्राम(जेएनएन): साइंस दिनों दिन तरक्की कर रही है. नये नये उपकरणों की खोज से साइंस ने दुनिया को कईं सारे तोहफे दीये हैं. अपनी लगातार रिसर्च से साइंस दुनिया को बदल रहा है. वहीँ इन्टरनेट की खोज से साइंस ने दुनिया की परिभाषा ही बदल कर रख दी है. जब से इन्टरनेट आया है, तब से हर घर में लैपटॉप और स्मार्टफोन हैं. और हर स्मार्टफोन में इन्टरनेट लग चुका है. आज दुनिया में 80 प्रतिशत लोगो के पास स्मार्टफोन हैं. एक समय में लोगो के पास समय व्यतीत करने को कोई साधन नहीं था. लेकिन उसके बाद रेडियो और टेलीविज़न को ही लोगों ने मनोरंजन का केंद्र बना लिया. इसके बाद इन्टरनेट की खोज से पूरी दुनिया को संचार के नये नये साधन मिल गये. इन्टरनेट के जहाँ लाखो फायदे हैं, वहीँ ढेरों नुक्सान भी है.

आज कल लोग इन्टरनेट पर हर प्रकार की तस्वीरें और वीडियोस उपलोड कर देते हैं जिससे छोटे बच्चों पर ख़ास तौर पर प्रभाव पड़ता है. जब से फोन में गेम्स आयीं है, तब से लोगों ने बाहरली गतिविधियों पर लगाम लगा दी है और फोन को ही खेल का मैदान बना लिया है. आज हम फोन से जुडी एक ऐसी घटना का ज़िक्र करने वाले हैं, जिसको पढ़ कर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. मामूली से फोन की जिद्द के लिए किसी को अपनी जान भी देनी पड़ सकती हैं, शायद ये हमने सपने में भी नहीं सोचा होगा. चलिए जानते हैं आखिर पूरी खबर क्या है…
मोबाइल ना मिलने पर पत्नी ने दी जान

मोबाइल पर गेम खेलने के लिए बहुत सारे बच्चे अपने माँ बाप से जिद करते होंगे ये तो आम बात है. लेकिन जब बड़े समझदार भी ऐसी ब्च्च्कानी हरकतें शुरू करदें तो दुनिया का क्या होगा? कुछ ऐसा ही अजीबो गरीब मामला हाल ही में हमारे सामने आया है. जहाँ गुरुग्राम में रहने वाली एक औरत ने पति से मोबाइल ना मिलने पर आत्महत्या कर ली. जी हाँ, आपको भले ये बात मजाक लग रही होगी लेकिन ये बिलकुल सच है. इस औरत की उम्र 27 साल की थी. इस समझदार उम्र में भी बच्चों जैसी जिद करना और फिर जिद्द न पूरी होने पर जान से हाथ धोना बहुत बड़ी पागलपांति है.

पति था बीएसएफ का जवान

 

जानकारी के अनुसार मृतक कीर्ति का पति भारतीय बीएसएफ का जवान था. नितिन परिवार सहित स्नेह विहार कॉलोनी में किराये पर रहा कारता था. ड्यूटी के चलते ज्यादातर वह घर से बहर ही रहता था. एक दिन उसकी पत्नी मोबाइल पर गमेखेल रही थी. तभी उसको एक जरूरी फोन करना था. जबतिन ने कीर्ति से फोन माँगा तो उसने मना कर दिया. नितिन के फोन छीन लेने सेरति को इतना गुस्सा आया कि वो पूरी रात सो नहीं पायी. सुबह पता चला कि कीर्ति अबनिया में नहीं रही. ये सुनते ही नितिन के होश उड़ गये.

ऐसी गवाई थी कीर्ति ने अपनी जान

बीएसएफ के जवान नितिन की पत्नी ने फोन न मिलने के कारण आत्महत्या कर ली. इस बात की खबर नितिन को तब हुई जब वह सोमवार की दोपहर को भोंडसी से घर खाना खाने के लिए लौटे. जब वह घर पहुंचे तो घर की खिड़की खुली थी. जब नितिन ने खिड़की की तरफ देखा तो उसकी पत्नी की लाश पंखे से लटक रही थी. जिसको देख उसकी आंखें खुली की खुली रह गयी. बहरहाल, अब पुलिस इस केस पर कारवाई कर रही है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस ने बताया कि कीर्ति प्रेगनेंट थी. और गेम खेलने से मना करने पर उसने अपनी जान दे दी.

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/
https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/thailand/ https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/dana/