समाचार

सरकारी आंकड़ों के हिसाब से जिन्दा है अभी मोदी लहर, अखिलेश हुए हैरान

modi-lahar-varanasi

सपा सरकार ने अपने खुफिया विभाग के जरिये प्रदेश में एक सर्वे कराया, यह सर्वे प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र सहित 8 विधानसभा क्षेत्रों में किया गया, और जो रिपोर्ट थी उनके नतीजे बिलकुल ही चौंकाने वाले थे। रिपोर्ट का आधार भी संसदीय क्षेत्र वाराणसी को माना गया।

अखिलेश सरकार ने यह सर्वे अपनी आगे की रणनीति तय करने के लिए बनवायी। लेकिन इससे उन्हें बस मायूसी का सामना करना पड़ा, क्योंकि ज्यादातर क्षेत्रो से सपा का सूपड़ा साफ था। ऐसे में अखिलेश सकते में आ गए हैं।

इस रिपोर्ट को आखिरी नहीं माना जायेगा क्योंकि अभी बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। तो आखिरी सर्वे इस घोषणा के बाद ही किये जायेंगे। अखिलेश सरकार आखिरी रिपोर्ट के बाद ही चुनाव के लिए अपनी रणनीति तय करेगी।

रिपोर्ट की सबसे खास बात ये है कि हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रों के अलावा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भी मोदी लहर जिन्दा है। देश अपने प्रधानमंत्री के कार्यों से खुश है और शायद उन्हें ओरदेश सरकार के तौर पर भी देखना चाहता है। इस रिपोर्ट से बीजेपी पार्टी को एक बड़ी राहत मिली है।

Back to top button