राशिफल

मासिक राशिफल सितंबर: गणेश जी की कृपा से 6 राशियों के लिए उत्साह से भरा रहेगा महीना, पढ़ें राशिफल

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा कि सितंबर का महीना हमारे लिए कैसा रहेगा? आज हम आपको सितंबर महीने का राशिफल बताने जा रहे हैं। न्यूजट्रेंड़ के इस मासिक राशिफल में आप अपनी राशि के अनुसार जान सकेंगे की आने वाला महीना आपके प्यार, करियर तथा सेहत के लिहाज से कैसा रहने वाला है। इस मासिक राशिफल में आपको आपके जीवन में होने वाली एक महीने की घटनाओं का संक्षेप में वर्णन मिलेगा, तो जानने के लिए पढ़ें Rashifal September 2023

मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :

कोर्ट-कचहरी में चल रहे मामलों में फैसला आपके पक्ष में आएगा। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। आर्थिक स्थिति संबंधी कुछ समस्याएं बन सकती हैं। इसलिए खर्चों के साथ-साथ इनकम पर भी ध्यान दें। आपके क्षेत्र के लोग आपके अनुभव और आपकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए देखे जा सकेंगे। आपके वरिष्ठ भी आपका प्रोत्साहन बढ़ाने का काम कर सकते हैं।

प्यार के विषय में : दंपति अपने संबंध में शांति, ठहराव व पूर्णता अनुभव करेंगे।

करियर के विषय में : जो छात्र परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

हेल्थ के विषय में : आप पेट से जुड़ी समस्याओं से परेशान हो सकते हैं, ऐसे में खान-पान पर विशेष ध्यान दें।

वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :

वृषभ राशि वालों को प्रयासरत आर्थिक मामलों में जीत हासिल होगी तथा कार्य योजनाएं भी सफल रहेंगी। कारोबारी अपने क्लाइंट्स को मैनेज करने के लिए ठीक से प्लानिंग करें और समय समय पर सूचना देते रहें। कोई प्रॉपर्टी अथवा पारिवारिक संबंधी रुका हुआ मामला किसी के मार्गदर्शन में हल हो जाएगा। अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें, अन्यथा शुभचिंतक और रिश्तेदार आपसे नाराज हो सकते हैं।

प्यार के विषय में : आपके व आपके जीवनसाथी के बीच में किसी अन्य के आने के खतरे से सचेत रहें।

करियर के विषय में : राजनीति से जुड़े लोगों को बड़ी सफलता मिल सकती है। उच्च पद या बड़ी जिम्मेदारी मिलने से समाज में सम्मान बढ़ेगा।

हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहना जरूरी है।

मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :

मिथुन राशि वालों को इस महीने शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं। विरोधियों की पराजय होगी। युवा वर्ग समय बर्बाद न करें बल्कि खुद को अपडेट करते रहें तभी इस तकनीकी युग के साथ चल सकेंगे। कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपके कार्यों में विघ्न कोशिश करेंगे। इसमें ऐसे लोगों से संपर्क ना बनाकर रखें। व्यापार में आर्थिक तंगी बनी रह सकती है। सामाजिक कार्यों में भाग लेने के मौके भी मिल सकते हैं।

प्यार के विषय में : दिल की गहराइयों से अपने साथी की भावनाओं को समझें, जिससे आप दोनों और नजदीक आ सकें।

करियर के विषय में : कार्यक्षेत्र में आप जो मुकाम हासिल करना चाहते हैं, अभी उसे पाने के लिए और अधिक मेहनत व प्रयास करना जरूरी है।

हेल्थ के विषय में : पित्त प्रधान रोगियों को अलर्ट रहना चाहिए और क्षारीय स्वभाव की वस्तुओं का सेवन बढ़ाना चाहिए।

कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :

बीती बातों को भुलाकर आगे बढ़ने का समय है। अकेलेपन को दूर करने के लिए परिवार वालों से अपने मन की बात साझा करें। व्यवसाय में कागजी कार्यवाही करते समय कोई गलती या धोखा हो सकता है, इसलिए किसी भी तरह के लेनदेन संबंधी गतिविधियों में सावधानी बरतें। दफ्तर में सहकर्मियों का सहयोग मिलने से काम अच्छा होगा। बाजार में फंसा हुआ पैसा अप्रत्याशित रूप से निकल सकता है।

प्यार के विषय में : अपने प्यार को लेकर निराश हो चुके लोगों को इस महीने आशा की किरण नजर आएगी।

करियर के विषय में : व्यवसाय की कार्यप्रणाली बहुत ही उत्तम रहेगी। किसी लक्ष्य को हासिल करने में सफलता मिलेगी।

हेल्थ के विषय में : तनाव का असर आपके पाचन तथा कार्य प्रणाली पर पड़ सकता है। सकारात्मक बने रहें।

सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :

इस महीने आप धर्म-कर्म में रुचि लेंगे। कार्यक्षेत्र में भाग्य का साथ मिलेगा। क्रोध करना ठीक नहीं है, क्रोध के चलते आपकी सामाजिक छवि बिगड़ सकती है जो आपके लिए उचित नहीं रहेगा। नजदीकी लोगों की अपेक्षा किसी अनजान व्यक्ति से सहायता मिलना आपको आश्चर्यचकित करेगा। ऐसा भी संभव है कि आपकी कोई कामना पूरी हो, जिसे पाकर आपका दिल गद-गद हो जाएगा। ज्ञान में वृद्धि हो सकती है।

प्यार के विषय में : पार्टनर के साथ टकराव से बचें, भले ही वे इसे सामने लायें। अतीत की बातों को भुला दें।

करियर के विषय में : करियर में आ रही कोई बड़ी बाधा दूर होने से मन को राहत मिलेगी।

हेल्थ के विषय में : बदलते मौसम का प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ेगा। लापरवाही ना करके तुरंत इलाज लें।

कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :

आपको कोई पहले किए गए निवेश से नुकसान हो सकता है, जिससे आपको तनाव बना रहेगा और कार्यक्षेत्र में किसी कार्य को करने में आपका मन नहीं लगेगा। यदि आप किसी मार्केटिंग कंपनी में कार्यरत हैं, तो आपको किसी पर भरोसा करने से बचना होगा। आपको कुछ अप्रत्याशित धन प्राप्त होने वाला है, जिसका इंतजार आप लम्बे समय से कर रहे थे। आपको भूमि-भवन विवाद के सिलसिले में कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

प्यार के विषय में : पति-पत्नी के आपसी संबंध मधुर रहेंगे। परंतु प्रेम संबंधों में किसी प्रकार का शक उत्पन्न हो सकता है।

करियर के विषय में : नौकरीपेशा लोगों को ट्रांसफर संबंधी खुशखबरी मिल सकती है।

हेल्थ के विषय में : ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव होगा। इसके कारण स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत होगी।

तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :

परिवार में किसी सदस्य से धन संबंधित मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं। आर्थिक योजना फलीभूत होगी। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में अत्यधिक मेहनत करनी होगी। महिला पेशेवरों के लिए यह समय शुभ साबित होगा, उन्हें आय के अतिरिक्त स्रोत मिलेंगे। आप अपनी योजना को गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं। शत्रु पक्ष अथवा विरोधियों को पता न चलने दें।

प्यार के विषय में : जीवनसाथी के साथ मतभेद गहरे हो सकते हैं। आपके प्रिय का गलत रवैया आपके रिश्ते में कड़वाहट बढ़ा सकता है।

करियर के विषय में : जिनके पास नौकरी है, उन्हें नई टीम के सदस्यों या सहकर्मियों के साथ सहयोग करने का मौका मिलेगा।

हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य में सुधार आएगा। आपका अपनी जीवनशैली को व्यवस्थित रखना आपको स्वस्थ रखेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :

वृश्चिक राशि वालों की आर्थिक स्थिति तो बेहतर रहेगी, लेकिन आपको निवेश संबंधी कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। आप यदि धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो वह अच्छी रहेगी। पारिवारिक सुख के दृष्टिकोण से यह महीना अत्यंत ही अनुकूल कहा जा सकता है। परिवार से जुड़े किसी बड़े निर्णय को लेते समय परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। व्यापार में इच्छित लाभ होगा।

प्यार के विषय में : पार्टनर से गलतफहमी आपको चिंतित करेगी। पार्टनर से हर वक्त समझदार होने की अपेक्षा न रखें।

करियर के विषय में : परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में लगे विद्यार्थियों को शुभ समाचार मिलेगा और प्रगति की नई दिशा मिलेगी।

हेल्थ के विषय में : सेहत की बात करें तो आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ सकता है। लापरवाही करने से बचें।

धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :

यह महीना आपके लिए कुछ चिंता ग्रस्त रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके शत्रु आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं। लंबे समय से अटके काम किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से पूरे होंगे। यदि आपने कोई कर्ज ले रखा है तो उसे भी चुकता करने के योग बनेंगे। यात्रा आदि से जुड़े मामलों में भी समय अनुकूल परिणाम दे सकता है, लेकिन कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं रहेगी।

प्यार के विषय में : पार्टनर के साथ थोड़ी सी अनबन हो सकती है। बात ज्यादा बढ़ने से पहले आपको इसे सुलझाना होगा।

करियर के विषय में : बिजनेस में अपनी काबिलियत से अपना काम निकाल लेंगे। कुछ बड़े और कड़े फैसले लेंगे।

हेल्थ के विषय में : मौसम के अनुरूप अपने दिनचर्या व्यवस्थित रखना जरूरी है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।

मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :

मकर राशि वाले अपनी वाणी और व्यवहार के माध्यम से अपने तमाम अटके कार्यों को पूरा करने में कामयाब होंगे। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। कई बार आप अपने कामों को पूरे मन से करने में कुछ हद तक पीछे रह सकते हैं। स्वाभाविक है कि ऐसी स्थिति में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है।

प्यार के विषय में : जीवनसाथी आपके साथ ज्यादा समय बिताने की मांग कर सकते हैं। बेहतर होगा अपने प्रिय को निराश न करें।

करियर के विषय में : नौकरी करने वालों का मनचाहा प्रमोशन या फिर मनचाही जगह पर ट्रांसफर हो सकता है।

हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य के मामले में महीना आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। सेहत में गिरावट आने के संकेत मिल रहे हैं।

कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :

इस माह पैसों की स्थिति में सुधार आ सकता है। पिछली समस्याएं धीरे-धीरे करके दूर होने लग जाएंगी। यदि लंबे समय से आप अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आपको अच्छी खबर मिल सकती है। कामकाजी महिलाओं को ऑफिस और घर के बीच तालमेल बिठाने में कुछे दिक्कतें आ सकती हैं। पिछले दिनों हुई गलतियों की समीक्षा होगी। साथ ही, नए काम को नए तरीके से करने की प्लानिंग हो सकती है।

प्यार के विषय में : दांपत्य संबंधों में छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज रखें। इससे व्यवस्था बेहतर होगी।

करियर के विषय में : व्यवसाय में कुछ दिक्कतें रहेंगी। आपके प्रतिद्वंद्वी भी आपके विरोध में सक्रिय रहेंगे।

हेल्थ के विषय में : अत्यधिक तनाव के कारणों से अपना बचाव करें। वरना इनका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।

मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :

कामकाज की बात करें तो यह महीना आपके लिए कुछ खास नहीं रहेगा। आप अपनी ओर से जीत तोड़ परिश्रम करेंगे, लेकिन हो सकता है आपको अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम न मिले। लेकिन आप सकारात्मक रहें, आपकी यह मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी। धर्म-कर्म की ओर झुकाव बढ़ेगा। बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को उनकी बौद्धिक एवं प्रबंधन की क्षमता के लिए विशेष सराहना एवं सम्मान मिलेगा।

प्यार के विषय में : मीन राशि वाले व्यर्थ के प्रेम संबंधों से दूरियां ही बनाकर रखें।

करियर के विषय में : यदि आप रोजगार के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे तो आपको करियर को आगे बढ़ाने के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।

हेल्थ के विषय में : जोड़ो तथा कमर में दर्द जैसी स्थिति रह सकती हैं। गरिष्ठ तथा भारी भोजन के सेवन से परहेज करें।

आपने मासिक राशिफल सितंबर 2023 का सभी राशियों का rashifal पढ़ा। आप को मासिक राशिफल सितंबर का यह rashifal कैसा लगा? कमेंट करके अपनी राय जरुर दें और हमारे द्वारा बताया गया यह राशिफल अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें।

नोट: आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में ‘मासिक राशिफल सितंबर 2023’ से कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी पंडित या ज्योतिषी से मिल सकते हैं।

Back to top button
?>