Video: नाचते नाचते अचानक आया हार्ट अटैक, मंच पर गिरा तो लोग समझे एक्टिंग है, मौके पर मौत
कहते हैं मौत कहीं भी, कभी भी आ सकती है। बीते कुछ समय में नाचते-नाचते भी लोगों की मौत हुई है। इसमें मौत की वजह हार्ट अटैक का आना बताया गया। इसका ताजा मामला जम्मू के बिश्नेह तहसील में देखने को मिला है। यहां 20 साल का एक शख्स मां पार्वती का रोल करते हुए नाच रहा था। लेकिन नाचते-नाचते उसे दिल का दौरा पड़ा और वह स्टेज पर ही मर गया।
पार्वती बन नाच रहा था, हार्ट अटैक से मौत
मृतक की पहचान योगेश गुप्ता के रूप में हुई है। बिश्नेह तहसील के गांव कोठे सैनिया में बीते मंगलवार (6 सितंबर) जागरण का आयोजन था। यहां मंच पर शिव पार्वती की लीला का मंचन हो रहा था। इस दौरान जम्मू के सतवारी का रहने वाला 20 वर्षीय योगेश गुप्ता शिव स्तुति पर डांस कर रहा था। इस दौरान उसे दिल का दौरा पड़ा और वह स्टेज पर गिर गया।
बहुत देर तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया। वे यही समझते रहे कि ये डांस का कोई हिस्सा होगा। लेकिन जब पार्वती बना योगेश बहुत देर तक खड़ा नहीं हुआ तो शिव बना शख्स उसके पास आया। फिर सभी उसे अस्पताल ले गए। लेकिन यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह दिल का दौड़ा आना बताया। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है।
यहां देखें कैसे नाचते हुए बेहोश हुआ पार्वती बना शख्स
जम्मू में मां पार्वती का रोल निभा रहे योगेश गुप्ता जी को अचानक से कार्डियाक अरेस्ट हुआ और फिर कुछ ही पल में उनकी मौत हो गई। pic.twitter.com/CvexEFvm9b
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 8, 2022
हनुमान बना शख्स की भी नाचते-नाचते मरा
ऐसा ही एक और मामला कुछ दिनों पहले मैनपुरी के एक गणेश पंडाल में देखने को मिला था। यहां हनुमानजी बने कलाकार रवि शर्मा की नाचते-नाचते सैकड़ों लोगों के सामने ही मौत हो गई। वह हनुमान की कॉस्ट्यूम पहन नाच रहा था। तभ नीचे गिर पड़ा। पहले लोगों को लगा ये नाटक का ही कोई हिस्सा है। लेकिन जब बहुत देर तक कोई हलचल नहीं दिखी तो उसे मैनपुरी जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बर्थडे पार्टी में नाचते हुए हुई मौत
नाचते हुए हार्ट अटैक आने का ऐसा ही एक मामला बरेली में भी देखने को मिला था। यहां भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) में काम करने वाले 45 साल के लैब टेक्निशियन प्रभात प्रेमी को दोस्त विशाल उर्फ मनीष के बर्थडे सेलिब्रेशन में नाचते हुए हार्ट अटैक आ गया था। प्रभात पार्टी में डीजे की धुनों पर डांस कर रहे थे, तभी वह बेहोश होकर नीचे गिर गए। उन्हें खुशलोक हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बीते एक साल में तीन ऐसी घटनाओं के सामने आने से लोग भी बड़े हैरान है। कुछ लोगों का मानना है कि गर्मी, घबराहट, शरीर पर एक्टिविटी का अधिक लोड और डीजे का लाउड साउन्ड इत्यादि चीजें भी हार्ट अटैक को बड़ावा दे सकती है।