
दोनों पत्नियों के साथ अनुराग कश्यप ने शेयर की तस्वीर, कहा- मेरी जिंदगी के दो …
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशक अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी फिल्म दोबारा” को लेकर चर्चा में हैं। गौरतलब है कि फिल्म 19 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। इससे पहले फिल्म दोबारा” की स्क्रीनिंग के दौरान वह अपनी दोनों पूर्व पत्नी आरती बजाज और कल्कि कोचलिन के साथ नजर आए। अनुराग ने इस दौरान तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
असफल रही अनुराग कश्यप की दोनों शादियां
इस तस्वीर में अनुराग कश्यप के साथ उनकी पूर्व पत्नी आरती बजाज और कल्की कोचलीन नजर आई है। तस्वीर को साझा करते हुए अनुराग ने कैप्शन में लिखा कि, ”मेरे दो स्तंभ।” वही उनकी बेटी आलिया कश्यप ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘आइकॉनिक’ इसके अलावा एक्ट्रेस कोबरा ने भी बेस्ट” कहा।
गौरतलब है कि अनुराग कश्यप ने 2 शादियां रचाई है हालांकि उनकी दोनों ही शादी असफल रही। सबसे पहले उन्होंने आरती बजाज से शादी रचाई थी। बता दें, शादी के पहले इन्होंने करीब 9 साल तक डेट किया था। इसके बाद साल 2003 में इनकी शादी हुई। लेकिन बेटी के जन्म के बाद साल 2009 में यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। हालांकि यह दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहे।
इसके बाद अनुराग कश्यप की लाइफ में अभिनेत्री कल्की कोचलीन आई। बता दे कल्कि ने साल 2009 में रिलीज हुई अनुराग की फिल्म देव डी” में काम किया था। इस फिल्म में काम करने के दौरान इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और साल 2011 में उन्होंने शादी रचा ली लेकिन इनकी यह शादी भी ज्यादा नहीं चली और साल 2015 में यह दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए।
बता दे अनुराग कश्यप से अलग होने के बाद कल्की कोचलीन काफी लंबे सालों से इसराइल बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग को डेट कर रही है। उनके साथ रिश्ते में रहते हुए उन्होंने साल 2020 फरवरी में एक बेटी को भी जन्म दिया जिसका नाम सप्पो है।
स्पेनिश फिल्म की रीमेक है दोबारा
बात की जाए फिल्म दोबारा” की तो इस फिल्म में जाने-माने अभिनेत्री तापसी पन्नू अहम किरदार में नजर आई है। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई स्पेनिश फिल्म ”मिराज की रीमेक है’। इस फिल्म को अनुराग कश्यप और एकता कपूर ने मिलकर बनाया है। फिल्म महज 30 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हो गई है।
रिलीज से पहले तापसी ने फिल्म को लेकर कहा कि, “अपनी रिलीज से पहले की स्क्रीनिंग से हमें जो अपार प्यार मिल रहा है, उससे हमें एहसास हुआ है कि हम बॉक्स ऑफिस की सफलता की आड़ में एक अच्छी फिल्म बनाने की खुशी को कैसे याद करते हैं। यहां उन निर्माताओं का एक नोट है, जिन्होंने ‘दोबारा’ जैसी फिल्म के साथ खड़े होने का साहस किया और यह सुनिश्चित किया कि यह सिनेमाघरों में रिलीज हो, एक ऐसी फिल्म जो दर्शकों की बुद्धि को कमजोर नहीं करती है।”