समाचार

६० सालो में पहली बार, इस खौफ से कशमीर मैं जुमे को नहीं फहराया गया पाकिस्तानी झंडा!!

क्या आप जानते हैं???

बुरहान बानी सहित जिन 10 आतँकवादियो ने भारतीय सेना को चैलेंज किया था उनमे से 9 कबर में दफन हो चुके हैं।

पैलेट गन का इस कदर खौफ़ है कश्मीरियों में कि 3 शुक्रवार हो गए पाकिस्तान का झंडा नहीं लहराया गया

कश्मीर में भले ही बुरहान के समर्थक भारतीय सैनिकों पर पत्थरबाजी करके उनके फौसले को पस्त करने की कोशिश कर रहे हों लेकिन सोशल मीडिया और ट्विटर पर लोग सेना के जमकर हौसलाफजाई कर रहे हैं।

लोग ट्विटर पर सेना का हौसला बढाने के लिए ‘ठोंक दिया बुरहान को’ टॉप पर ट्रेंड करा रहें है। लोग सेना के समर्थन में ट्वीट करके उनका हौसला बढ़ा रहे हैं साथ ही उनसे यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसे ही सफाई अभियान जारी रहना चाहिए।

बुरहान वानी खतरनाक आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी था और कश्मीर में सेना और भारत सरकार के खिलाफ पिछले कई महीने से आतंकियों की भर्ती कर रहा था। वह सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो और फोटो अपलोड करके कश्मीर के मुस्लिमों को आक्रोशित करता था।

भारत सरकार ने आतंकी बुरहान वानी को ज़िंदा या मुर्दा पकड़ने एक लिए १० लाख ला इनाम रखा था। उसी के एक सहयोगी की सूचना पर ८ जुलाई को सेना से उसे और उसके दो साथियों का एनकाउंटर कर दिया था।

आगे पढें अगले पेज पर क्यों मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती बुरहान को एक और मौक़ा देना चाहते थे

1 2Next page
Back to top button