समाचार

देखिये कैसे मोदी ने बनाया भारत को ७वां सबसे अमीर देश

मोदी सरकार में देश वाकई में आगे बढ़ रहा है इस बात को कोई नकार नहीं सकता। चहुँमुखी विकास मोदी की हर रणनीति का अहम हिस्सा है। यह उनकी कार्यशैली और उसके लिए लगन दोनों से साफ़ जाहिर भी होता है।

409154-narendramodi-sept11

भारत दुनिया के 10 शीर्ष अमीर देशों में शामिल हो गया है और यहां की सकल संपत्ति 5200 बिलियन डॉलर अर्थात 3500 अरब रुपये हो गयी है।

न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया के 10 सबसे अमीर देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है। भारत इस लिस्ट में सातवें पायदान पर है। पहले नंबर पर अमेरिका है।

लेकिन अगर औसत प्रति व्यक्ति आय की बात करें तो अभी भी अधिक आबादी के मुकाबले यह काफी कम धन है। फिर भी पिछले 15 साल के दौरान भारत की आर्थिक वृद्धि को मजबूत कहा गया है।

इतना ही नहीं पिछले वर्ष भारत ने इटली को भी पीछे छोड़ दिया और उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया एयर कनाडा भी जल्द ही इटली को नीचे धकेल देंगें।

आगे पढें अगले पेज पर

1 2Next page
Back to top button