
ऐश्वर्या ने एक तरफ मां दूसरी तरफ बेटी के साथ तस्वीर शेयर की, फैंस बोले-ब्यूटीफुल फैमिली: PHOTOS
बॉलीवुड की मशहूर फैमिली में बच्चन फैमिली का नाम भी शुमार है। बच्चन फैमिली सोशल मीडिया पर छाई रहती है। अमिताभ के अलावा उनकी बहू ऐश्वर्या बच्चन और उनकी पोती आराध्या बच्चन की तो काफी फैन फॉलोविंग है।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या अपने हर लुक की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहीं। कांस से लौटने के बाद ऐश्वर्या राय ने अपनी मां वृंदा राय के जन्मदिन पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, जो इस समय खूब वायरल हो रही हैं।
इस तस्वीर में उनके साथ अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन भी दिखाई दे रही हैं। ऐश्वर्या बच्चन ने एक के बाद एक कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं।
ऐश्वर्या ने तीन फोटो शेयर की हैं
View this post on Instagram
ऐश्वर्या ने सबसे पहले अपनी मां वृंदा राय की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट डार्लिंग मॉमी-डोडा, लव यू फॉरएवर एंड बियॉन्ड, गॉड ब्लेस ऑलवेज ऑलवेज”। इसके बाद ऐश्वर्या ने अपनी मां के साथ एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वे पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही हैं।
तस्वीर में पीछे ऐश्वर्या के दिवंगत पिता की फोटो देखी जा सकती है। वहीं जो आखिरी फोटो ऐश्वर्या ने शेयर की है, उसमें वे अपनी मां और बेटी के साथ दिखाई दे रही हैं। इन तीनों ही तस्वीर पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
कमेंट सेक्शन में फैन्स भी ऐश्वर्या की मां को जन्मदिन की ढेरों बधाई दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए ‘ब्यूटीफुल फैमिली’ लिखा है, तो एक अन्य लिखते हैं, ‘आपकी खूबसूरत मां को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं’।