
क्या कैटरीना की ये ‘बॉल’ संभाल पाएंगे विक्की कौशल, इस बॉलिंग पर फैंस लगातार हो रहे बोल्ड
विक्की कौशल से शादी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर लगातार सुपरहिट हैं। वो सोशल मीडिया पर गजब की एक्टिविटी दिखा रही हैं। कैटरीना की जब से विक्की कौशल के साथ शादी हुई है, तब से लोग उनकी पोस्ट का और भी ज्यादा बेसब्री से इंतजार करते हैं। कैटरीना भी अपने फैन्स को निराश न करते हुए उनके लिए आए दिन कोई न कोई अपडेट साझा करती रहती हैं।
अब ए कैटरीना कैफ ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी हैं, जिसमें उनकी बॉलिंग को देखकर कई लोग हैरान हैं।
कैटरीना कैफ ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में बॉलिंग करते हुए अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों ही फोटोज में एक्ट्रेस बॉलिंग करते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान कैटरीना बड़े ही खुशमिजाज मूड में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में लिखा है, “A very American Saturday”.
कैटरीना के इस पोस्ट को कुछ ही देर में लाखों लोगों ने लाइक किया है, जिस पर बॉलीवुड सेलेब्स के भी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। कैटरीना कैफ के पोस्ट में उनका यूनिक स्टाइल भी देखने लायक है।
जींस, स्नीकर्स, शर्ट और पोनी में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश लग रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अर्जुन कपूर जैसे सितारों ने पोस्ट पर कमेंट किया है। नेहा धूपिया ने लिखा है, “मुझे इस स्पॉट से प्यार है”।
कैटरीना और विक्की अमेरिका में छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं, जहां से ये न्यूली वेड कपल लगातार तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इससे पहले भी कैटरीना और विक्की अमेरिका और न्यूयॉर्क से अपनी कई तस्वीरें शेयर की थी. जहां कपल प्रियंका चोपड़ा के रेस्टोरेंट पर भी पहुंचे थे।
इसके अलावा स्विंमिग पूल में कैटरीना और विक्की ने अपनी रोमांटिक फोटो शेयर कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ टाइगर 3 में दिखाई देंगी।