
पटियाला हिंसा पर बयान दे ट्रोल हुए केजरीवाल, भड़के यूजर्स ने पूछा- तुम इतना जो मुस्करा रहे हो..
अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली विधानसभा में कश्मीरी हिंदुओं पर हुए जुल्म पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स पर अपने विधायकों के साथ ठहाका लगाने वाले केजरीवाल को एक बार फिर हंसी आई है। इस बार पटियाला में हुई हिंसा के सवाल पर उन्हें हंसी आई है, जिस हिंसा के दौरान पटियाला के काली मंदिर पर हमला किया गया और वहां हिंदुओं के खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च के दौरान खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया। आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों की गिरफ्तारी की है।
हंस कर बयान देने पर केजरीवाल हुए ट्रोल
पंजाब पुलिस ने हिंसा के मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना को भी गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पंजाब में हुई हिंसा पर दिए बयान को लेकर सीएम केजरीवाल को लोग ट्रोल कर रहे हैं।
ANI के ट्विटर हैंडल पर आप अध्यक्ष और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का पंजाब हिंसा पर दिया गया बयान और फोटो ट्वीट किया गया। जिसमें सीएम केजरीवाल ने कहा कि “पंजाब की शांति को खतरे में डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” इस खबर के साथ जो तस्वीर शेयर की गई, उसमें सीएम केजरीवाल मुस्कुरा रहे हैं।
Strict action will be taken against those jeopardising Punjab’s peace: Delhi CM Arvind Kejriwal on Patiala clashes pic.twitter.com/HlZff7HNU5
— ANI (@ANI) April 30, 2022
उजाला अरोरा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘तो इसमें हंसने वाली क्या बात है?’ दिलीप जैन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पंजाब में सांप्रदायिक हिंसा पर केजरीवाल हंसते हुए जवाब दे रहा है, कोई ऐसा कैसे कर सकता है।’
दीपक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्यों जवाब दे रहे हैं दिल्ली के सीएम? पंजाब के सीएम क्यों नहीं? सुपर सीएम केजरीवाल?’
संदीप मुखर्जी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पटियाला में झड़पों पर दिल्ली के सीएम करेंगे सख्त कार्रवाई।’
Delhi CM will take strict action on clashes in Patiala?
— Sandeep Mukherjee (@Libertarian196) April 30, 2022
युवराज जैन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, क्या किए हो जो छुपा रहे हो?’ सुगंधा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘पंजाब के सीएम का बयान कहां है? तो पंजाब सरकार दिल्ली सरकार से रिमोट कंट्रोल हो रही है?’
Tum itna jo muskura rahe ho, kya darindagi hai jo chupa rahe ho?
— YuvRAJ Jain (@iamyuvi12) April 30, 2022
अमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनके बयान से साफ पता चलता है कि पंजाब मे रिमोट कंट्रोल CM है, रिमोट कंट्रोल केजरीवाल के पास है। यह ठीक उसी प्रकार है, जिस प्रकार मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की जोड़ी थी, लोकतंत्र के लिए यह अच्छा नही है।’ अभय शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘केजरीवाल यह ना कह दें, कहीं पंजाब पुलिस मेरे पास नहीं है। वह तो भगवंत मान के पास है, उससे पूछो।’
जिग्नेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये इतना मुस्कुरा क्यों रहे हैं?’ शैलेश पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पहली बार एक UT का मुख्यमंत्री पंजाब सरकार का प्रवक्ता बना है। वैसे दिल्ली के आप पार्षद पर संभव है अब भगवंत मान जी बोलेंगे।’ सीवी राजीव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये हंसी के जरिए देश को क्या बताना चाहते हैं?’