बॉलीवुड

ऐसी है ‘महाभारत’ बनाने वाले बीआर चोपड़ा की कहानी, पहली ही फिल्म रही फ्लॉप, लेकिन फिर रचा इतिहास

ऐतिहासिक धारावाहिक ‘रामायण’, उसके कलाकारों और रामायण के निर्देशक रामानंद सागर को लेकर अक्सर चर्चा होते रहती है हालांकि आज हम बात करेंगे 80 के दशक के ही एक और ऐतिहासिक धारावाहिक ‘महाभारत’ का निर्माण करने वाले बलदेव राज चोपड़ा यानी कि बीआर चोपड़ा के बारे में.

br chopra

बलदेव राज चोपड़ा को देश दुनिया में बीआर चोपड़ा के नाम से जाना जाता है. अगर बीआर चोपड़ा आज जीवित होते तो वे अपना 108वां जन्मिदन मना रहे होते. आज (22 अप्रैल) उनकी 108वीं जयंती है. बीआर चोपड़ा का जन्म 22 अप्रैल 1914 को पंजाब के राहोन में हुआ था.

br chopra

बीआर चोपड़ा को ‘महाभारत’ से बड़ी और ख़ास पहचान मिली थी. उन्होंने इस ऐतिहासिक धारावाहिक का निर्माण किया था और उनके बेटे ने इसका निर्देशन किया था. उन्हें करियर के शुरुआती समय में फिल्म अफसाना का निर्माण करके लोकप्रियता मिली थी. यह फिल्म साल 1951 में प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म में वीना, अजीत कुमार, प्राण आदि ने काम किया था.

br chopra

बीआर चोपड़ा ने अपनी पढ़ाई लाहौर यूनिवर्सिटी से की थी. लाहौर यूनिवर्सिटी से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद
आगे जाकर वे मासिक पत्रिका सिने हेराल्ड से जुड़कर काम करने लगे. साल 1947 में भारत का बंटवारा हुआ तो वे मुंबई आ गए और यहां आकर फ़िल्मी दुनिया में काम करने लगे.

br chopra

मुंबई आए तो बीआर चोपड़ा फिल्म निर्माता बन गए. उन्होंने फिल्म ‘करवट’ का निर्माण किया था लेकिन उनकी साल 1948 में आई यह फिल्म फ्लॉप रही थी. उन्होंने फिल्म ‘अफ़साना’ बनाई और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी यह फिल्म सफ़ल रही थी. इसे दर्शकों ने पसंद किया था.

निर्माता बनने के बाद बीआर ने अपना खुद का प्रोडक्श हॉउस खोल लिया था. अपने प्रोडक्शन हॉउस बीआर फिल्म्स के तहत बीआर चोपड़ा ने पहली फिल्म ‘नया दौर’ बनाई थी. यह फिल्म साल 1955 में प्रदर्शित हुई थी. बीआर के निर्माण के अंतर्गत बनी इस फिल्म में अहम रोल में हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज कलाकार दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार और अभिनेत्री वैजंतीमाला ने काम किया था.

br chopra

आगे जाकर बीआर ने गुमराह, साधना, हमराज, कानून, पति पत्नी और वो, निकाह, बाबुल, कर्म, एक ही रास्ता जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई और फ़िल्मी दुनिया पर छा गए. वहीं ‘महाभारत’ का निर्माण करके वे एक अलग ही मुकाम पर पहुंच गए थे. आज भी उन्हें महाभारत के निर्माता के रूप में ही जाना जाता है.

br chopra

आगे जाकर बीआर ने गुमराह, साधना, हमराज, कानून, पति पत्नी और वो, निकाह, बाबुल, कर्म, एक ही रास्ता जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई और फ़िल्मी दुनिया पर छा गए. वहीं ‘महाभारत’ का निर्माण करके वे एक अलग ही मुकाम पर पहुंच गए थे. आज भी उन्हें महाभारत के निर्माता के रूप में ही जाना जाता है.

Back to top button