
कितने परिवार हैं जहां 5 पीढ़ियां ऐसे रहती हैं, आनंद महिंद्रा ने जब वीडियो शेयर कर पूछा तो…
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर फिर एक बेहद दिलचस्प पोस्ट की है। इस पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें परिवार की 5 पीढ़ियों को एक साथ देखा जा सकता है। इसी के साथ उन्होंने खूबसूरत पोस्ट लिखी और अपनी एक इच्छा भी जताई। इसके बाद ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई।
खूब वायरल हो रहा वीडियो
आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पहले एक छोटा बच्चा आता और अपने पापा को बुलाता है फिर वो युवक अपने पापा को बुलाता है, फिर वो अपने पापा को बुलाते हैं और ये महाशय लास्ट में अपने पापा को बुलाते हैं, उसके बाद पांच पीढ़ियों वाला ये पूरा परिवार खुशी से हंसने-मुस्कराने लगता है। इस वीडियो को खूब लाइक्स और कमेंट मिल रहे हैं।
पीढ़ियों का साथ रहना सुखद
आनंद महिंद्रा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- “कितना सुखद है, 5 पीढ़ियों का साथ होना। मैं जानने को उत्सुक हूं कि दुनिया में कितने परिवार इस तरह 5 पीढ़ियों के एक साथ रहने का ऐसा अनुभव पा सकते होंगे। जहां मां या पिता साथ रहते हों.. कितना अच्छा होगा.. अगर भारत से भी ऐसा कोई वीडियो देखने को मिले”।
What a blessing. 5 generations together. I wonder how many families around the world have this rare privilege of 5 generations—mothers or fathers—together. Would be great to see a similar video from India… pic.twitter.com/JZhdMQ7HVP
— anand mahindra (@anandmahindra) April 9, 2022
आनंद महिंद्रा ने अपनी पोस्ट में लोगों से उनके परिवार की कई पीढ़ियों की फोटो या वीडियो देने के लिए जैसे ही कहा, बस वैसे ही लोगों ने एक के बाद एक कई पोस्ट करने शुरू कर दिए।
Sir, this is my family, we completed 5 generations. Some local newspapers carried this news back then. The small baby in there is my neice. pic.twitter.com/5eVh906Kt6
— sa (@sudeshs54494493) April 9, 2022
आप भी देखिए एक साथ कई-कई पीढ़ियों के साथ रहने वाले परिवारों की फोटो और उनके कमेंट-