
सपा विधायक शरजील इस्लाम का पेट्रोल पंप जमींदोज: गोली चलाने की धमकी का जवाब बुल्डोजर से मिला
यूपी में बंदूक, गोली और पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे नारों का जवाब बाबा का बुल्डोजर बड़ी अच्छी तरह दे रहा है। एक कर माफिया और बाहुबली विधायकों के घमंड को ये बुल्डोजर चूर कर रहा है। बंदूक और गोली की बात करने वाले ऐसे ही एक और समाजवादी पार्टी के विधायक पर बुल्डोजर ने कहर ढाया है।
सपा विधायक का पेट्रोल पंप जमींदोज
गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सपा विधायक शरजील इस्लाम के सीबीगंज स्थित पेट्रोल पंप पर कार्रवाई कर दी। बिना नक्शा पास कराए बनाए गए पेट्रोल पंप पर बीडीए का बुलडोजर चला। सिर्फ मशीनें ही छोड़ी गई हैं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रही। पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान भी मुस्तैदी से डटे रहे। अफसरों को जमीन सीलिंग की होने की भी जानकारी मिली है। इसकी जांच भी कराई जा रही है।
शरजील ने योगी के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध भड़काऊ बयान देने पर सपा विधायक शहजिल इस्लाम निशाने पर आ गए। दो अप्रैल को एक कार्यक्रम के दौरान भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने भड़काने वाला भाषण दिया था। सपा विधायक ने कहा था कि पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में हम लोगों से गलत व्यवहार किया। हमारी संख्या कम थी लेकिन, इस बार मजबूत विपक्ष है। उनकी आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूकों से गोली चलेगी।
योगी जी को धमकी देने वाले बरेली के भोजीपुरा से समाजवादी विधायक शहजिल इस्लाम के बिना नक्शा पास अवैध पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर। pic.twitter.com/lhJiXjDe6H
— Prashant Umrao (@ippatel) April 7, 2022
इस भाषण के बाद सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। साथ ही पुलिस ने सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना के विरुद्ध भी रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अनुज वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
“If a word comes out of his mouth, then a bullet will come out of your Gun” ~ SP MLA Shahjil Islam Targetting Yogi Adityanath
Freedom of expression by Peaceful.pic.twitter.com/GAFpcuZT8K
— Farrago Abdullah (@abdullah_0mar) April 3, 2022
विधायक के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
चुनाव परिणाम आने के बाद सपा विधायक शहजिल इस्लाम के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने से भी वह विवादों में आ गए थे। दरअसल विधायक बनने के बाद सपा विधायक का जुलूस निकला था। जुलूस के जश्न के दौरान शामिल कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। उसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दे दिया था।