समाचार

नतीजों से पहले शायर मुनव्वर राना की तबीयत बिगड़ी, योगी के जीतने पर UP छोड़ने का किया है ऐलान

यूपी में दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने पर यूपी छोड़कर चले जाने का ऐलान करने वाले शायर मुनव्वर राणा की यूपी में आखिरी चरण के मतदान के बाद और नतीजों के ऐलान के पहले ही तबियत बिगड़ गई है।

यूपी नतीजों पर प्रतिक्रिया देने से किया इनकार

यूपी चुनाव के नतीजों से पहले ही मुनव्वर राना बीमार पड़ गए हैं। रुझानों में जब यूपी में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है तो ऐसे में मुनव्वर राना ने अपने बयान को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।

क्या वचन निभाएंगे मुनव्वर राना

बताया जा रहा है कि उनकी तीन दिन से तबीयत खराब है और वह घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। रुझानों में चूंकि यूपी में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मुनव्वर राना अपने वादे पर कायम रहेंगे। हालांकि, जब उनसे उनके बयान पर मीडियाकर्मियों ने संपर्क किया तो उन्होंने मीडिया वालों से दूरी बना ली और कुछ भी बोलने से इकार कर दिया। बीते दिनों उन्होंने सार्वजनिक तौर पर बयान दिया था कि अगर राज्य में दोबारा भाजपा की सरकार बनी तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे।

yogi

मुनव्वर ने ये कहा था

मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा था कि पांच साल में तो हम बच गए, मगर अगले पांच साल में योगी आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे। मरना तो वैसे ही है लेकिन बेमौत नहीं मरना चाहता। बीजेपी के नेता पलायन करने वाले को पश्चिम यूपी में तलाश रहे है, मगर मैं यहां बैठा हूं पलायन करने के लिए, मुझसे कोई नहीं मिल रहा। मैं इसी देश में मरूंगा, वो लोग और थे जो करांची चले गए।

आपको बता दें कि यूपी में बीजेपी 37 साल का रिकॉर्ड तोड़कर दोबारा सरकार बनाने जा रही है। योगी आदित्यनाथ ने ये कमाल किया है। साथ ही ये भी कहा जाता था कि जो मुख्यमंत्री नोएडा जाता है वो दोबारा सीएम नहीं बन पाता लेकिन योगी आदित्यनाथ ने इस अंधविश्वास को भी झूठा साबित कर दिया।

Back to top button