बॉलीवुड

‘एक रात का कितना लोगी’, जब बबिता जी से शख़्स ने पूछा ऐसा सवाल, मिला था ऐसा जवाब

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो’ की सबसे ख़ूबसूरत अभिनेत्रियों में मुनमुन दत्ता का नाम सबसे पहले आता है. शो में बबिता जी के रोल में नज़र आने वाली अभिनेत्री का असली नाम मुनमुन दत्ता हैं. इस शो के दम पर मुनमुन ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. हास्य पर धारावाहिक इस शो को ख़ूब पसंद किया जाता है.

munmun dutta

तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मुनमुन दत्ता को ख़ास और बड़ी पहचान मिली है. फैंस उनकी अदाकारी के साथ ही उनकी ख़ूबसूरती और उनकी तस्वीरों को भी काफी पसंद करते हैं. हालांकि कई बार मुनमुन को अपनी तस्वीरों पर भद्दे कमेंट्स भी मिलते हैं. एक बार तो एक यूजर ने अभिनेत्री से बहुत ही गंदा सवाल पूछ लिया था.

munmun dutta

सोशल मीडिया पर मुनमुन काफी सक्रिय रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों की संख्या में फैंस फॉलो करते हैं. वे अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ पोस्ट करती रहती हैं. एक बार साल 2018 में जब उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी तक एक शख़्स ने उनसे उनका एक रात का रेट पूछ लिया था.

munmun dutta

साल 2018 में मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से अपनी एक बेहद ख़ूबसूरत तस्वीर साझा की थी. उनकी तस्वीर को फैन का काफी प्यार मिला था और तस्वीर को पसंद करने के साथ ही फैंस ने कमेंट्स करके भी प्यार बरसाया था. लेकिन इस दौरान अभिनेत्री को कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया था.

munmun dutta

मुनमुन दत्ता को ट्रोल किया गया वहां तक तो सब ठीक है हालांकि एक सोशल मीडिया यूजर ने अभिनेत्री से गंदा सवाल पूछ लिया था जिससे कि एक्ट्रेस का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया था. अभिनेत्री की तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा था कि, ”एक रात का कितना?”. इस कमेंट से मुनमुन बेहद आहत हो गई थी.

munmun dutta

मुनमुन ने उस शख़्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया था. अभिनेत्री ने जवाब देते हुए लिखा था कि, ”आपको ब्लॉक करने से पहले आपको अपना स्टेटस दिखाना था. अगर आप बहादुर हैं तो आगे आएं. अनपढ़ आदमी मिल गया? अब अपने बदसूरत चेहरे के साथ यहाँ से जाओ और कहीं और गं दगी फैलाओ”.

munmun dutta

इंस्टाग्राम पर मुनमुन की है तगड़ी फैन फॉलोइंग…

इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहने वाली मुनमुन इंस्टा से अब तक 1050 पोस्ट कर चुकी हैं. वे इंस्टा पर 192 लोगों को फॉलो करती हैं. वहीं मुनमुन को इंस्टाग्राम पर 67 लाख (6.7) मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं.

munmun dutta

बता दें कि मुनमुन दत्ता हर समय चर्चाओं में बनी रहती हैं. इन दिनों वे जोर-शोर से सुर्ख़ियों में बनी हुई है. बीते साल उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से एक वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने अनुसूचित समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी थी. उन्होंने एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था जिस पर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई गई थी.

munmun dutta

इस मामले में मुनमुन के ख़िलाफ़ हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस मामले की सुनवाई बाद में हरियाणा के हांसी में चली और एक्ट्रेस को हाल ही में पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था लेकिन कुछ घंटों की पूछताछ के बाद मुनमुन को छोड़ दिया गया था.

Back to top button