विशेष

जब लता मंगेशकर ने सरेआम ACP प्रद्युमन के ऊपर तान दी रिवॉल्वर, फटी रह गईं थी एक्टर की आंखें

भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के साथ ही संगीत के एक युग अंत हुआ। इस दुखद घड़ी में दुनियाभर से लोग शोक प्रकट कर रहे हैं। ऐसे में हर कोई लता जी के पुराने किस्से, उनकी तस्वीरें और उनके वीडियोस शेयर कर उन्हें याद कर रहा है। इसी कड़ी में लता जी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जो तेजी से वायरल हो रही है।

एसीपी प्रद्युमन पर तानी बंदूक

सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमे आप लता जी को बंदूक ताने देख सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर गंभीर होने की जरूरत नहीं है क्योंकि लताजी मजाक कर रही थीं। दरअसल, लताजी ने सीआईडी के एसीपी प्रद्युमन के ऊपर बंदूक तान दी थी। यह सीन मजाकिया था। इस फोटो में एसीपी प्रद्युमन हाथ उठाए दिख रहे हैं। लता मंगेशकर ने अपने इंस्टाग्राम पर उस फोटो को शेयर किया था।

CID था लता का फेवरेट शो

दरअसल लता मंगेशकर को क्राइम शोज देखने काफी अच्छे लगते थे। उन्हें इंडिनय क्राइम शो CID भी काफी पसंद था। वे इस शो की कास्ट की फैन थीं और उन्होंने एक दफा शो की कास्ट को अपने घर भी बुलाया था। शो की पूरी कास्ट लता जी के पेडार रोड स्थित फ्लैट में पहुंची थी। शिवाजी साटम, दया शेट्टी और अभिजीत उनसे मिलने पहुंचे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lata Mangeshkar (@lata_mangeshkar)

सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी फोटो

लता की CID की कास्ट से मिलकर काफी खुश हुई थीं। उन्होंने एसीपी की गन भी अपने हाथ में ली थी और उसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा था कि, ‘मेरा एक पसंदीदा फोटो, सीआईडी टीम के साथ।’ जब शो के 18 साल पूरे हुए थे उस दौरान एक एपिसोड लता जी को भी डेडिकेट किया गया था। लता ने उस एपिसोड को पसंद भी किया था और अपना ढेर सारा प्यार भेजा था।

इतना ही नहीं एक बार लता ने CID शो के बारे में इंटरव्यू में भी बात करते हुए कहा था कि- ‘मैं कई सालों से इसे देख रही हूं। शिवाजी रॉव मेरे घर आते हैं और हम लोग इसपर काफी बातें करते हैं। शो ने 19 साल पूरे कर लिए हैं मैं उम्मीद करती हूं कि शो 50 साल पूरे करे।’

बता दें, लता मंगेशकर जीवन को खुलकर जीने वालों में से थीं। वो करीब 90 की उम्र में इंस्टाग्राम पर एंट्री मारीं और फिर वहां पर अपने जीवन की कुछ तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर किया।

नौकर के पॉजिटिव आने के बाद हो गईं थीं संक्रमित

लता जी लगभग दो साल से घर से बाहर नहीं निकली थीं। वे कभी-कभी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के लिए संदेश देती थीं। कोरोना महामारी के दौरान उनके घर के एक स्टाफ मेंबर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका टेस्ट कराया गया था। जिसके बाद 8 जनवरी को लता जी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। बीच में उनकी तबीयत में सुधार हुआ था लेकिन 5 फरवरी को एक बार फिर उनकी हालत बिगड़ गई। लगभग 1 महीने के इलाज के बाद 92 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

Back to top button
?>