करोड़ों के साम्राज्य के मालिक हैं रामायण के ‘राम’ अरुण गोविल, जानिये कितनी है कुल संपत्ति
भारतीय टीवी इतिहास में एक से बढ़कर एक धारावाहिक हुए हैं हालांकि जो प्यार, सम्मान और लोकप्रियता ऐतिहासिक धारावाहिक ‘रामायण’ ने हासिल की वो किसी और भारतीय धारावाहिक को नहीं मिल पाई. यह धारावाहिक करीब 34 साल पहले आया था और आज भी उसके ख़ूब चर्चे होते हैं.
दिवंगत और दिग्गज़ निर्देशक रामानंद सागर ने ‘रामायण’ का निर्देशन किया था. साल 1987 से साल 1988 तक यह धारावाहिक टीवी पर आया था. इस धारावाहिक ने दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी. हर एक किरदार दर्शकों के दिलों में इस कदर उतरा कि फिर उनके दिलों से बाहर ही नहीं निकला.
‘रामायण’ में काम करने वाले हर एक कलाकार को अच्छी ख़ासी पहचान मिली थी. ‘रामायण’ में भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को भी हर कोई जानता है. श्री राम के किरदार में उन्हें देखने के बाद लोग उनके कायल हो गए थे. वे जहां भी जाते उन्हें ख़ूब प्यार और मान-सम्मान मिलता.
अरुण गोविल के साथ तो कई बार ऐसा कुछ हो जाता था कि वे हैरान रह जाते थे. लोग उनमें सच में भगवान की छवि देखने लगे थे और उनके पैर छूने लगते थे. श्री राम का रोल निभाने के बाद अरुण गोविल की लोकप्रियता एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई थी. वे इसके बाद घर-घर में पूजे जाने लगे थे.
उस जमाने में लोग अपने घरों में श्री राम के रुप में अरुण गोविल की तस्वीरें लगाने लगे थे और उन्हें ख़ूब मानते थे. बता दें कि अरुण गोविल ने ‘रामायण’ से पहले कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था और ‘रामायण’ के बाद भी वे कई फिल्मों में देखने को मिले. हालांकि ‘रामायण’ ने जो उनकी झोली में डाला वो उन्हें और कहीं से हासिल नहीं हुआ.
कई फिल्मों के साथ ही अरुण गोविल ने कई धारावाहिकों में भी काम किया. बता दें कि वे रामायण के अलावा विक्रम और बेताल जैसे टीवी सीरियल में नज़र आ चुके हैं. 64 वर्षीय अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1958 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था. अरुण गोविल अभिनेता के साथ ही एक समय राजनेता भी रहे हैं.
अरुण गोविल ने अपने लंबे फ़िल्मी करियर में ख़ूब शोहरत कमाने के साथ ही अच्छा ख़ासा पैसा भी कमाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वे लगभग 5 मिलियन डॉलर की सम्पत्ति के मालिक हैं. भारतीय मुद्रा में देखें तो यह रकम करीब 38 करोड़ रुपये होती है. उन्होंने अदाकारी के अलावा यह संपत्ति विज्ञापन आदि से भी कमाई है.
अब बात करते हैं अरुण गोविल के निजी जीवन के बारे में. तो आपको बता दें कि अरुण गोविल शादीशुदा हैं और वे दो बच्चों के पिता हैं. इतना ही नहीं वे दादा भी बन चुके हैं.
अरुण ने श्रीलेखा गोविल से शादी की थी. अरुण और श्रीलेखा के दो बच्चे हैं. बेटे का नाम अमल गोविल हैं और बेटी का अनामा सोनिका गोविल हैं. बेटे अमल की शादी हो चुकी हैं और उनका एक बेटा है. जबकि सोनिका मुंबई में नौकरी करती हैं.
अरुण ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ख़ूब सक्रिय रहते हैं. इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी अच्छी ख़ासी फैन फॉलोइंग है. ट्विटर पर जहां उन्हें 8 लाख 82 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं तो वहीं इंस्टा पर उनके 4 लाख 83 हजार से ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं.