Bollywood

पुष्पा में ‘ऊ अंटावा’ के लिए सामंथा ने खूब बहाया था अपना पसीना, देखें रिहर्सल का वायरल वीडियो

साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को आज कौन नहीं जानता है. टॉलीवुड के बाद अब बॉलीवुड में भी उन्होंने अपने कदम जमाना शुरू कर दिए है. ‘द फैमिली मैन 2’ वेब सीरीज में उनके किरदार ने सभी का दिल जीत लिया. ऐसे में इस एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने एक और टैलेंट से लोगों को रूबरू कराया है. दरअसल हाल ही में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने एक शानदार आइटम डांस परफॉर्म किया है.

samantha

फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर काफी जमकर धमाल मचाया है. इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी अच्छी कमाई की है. बता दें कि इस फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु का एक स्पेशल सॉन्ग ‘ऊ अंटावा ऊ ऊ अंटावा’ भी था, जिसमें उनके अंदाज को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का एक अन्य डांस वीडियो सामने आया है. ये डांस वीडियो उनके उसी सॉन्ग के रिहर्सल का है.


इस वीडियो में एक्ट्रेस पुष्पा के स्पेशल सॉन्ग ‘ऊ अंटावा ऊ ऊ अंटावा’ पर डांस की रिहर्सल करती हुई नजर आ रही हैं. उनके इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि, वे इस गाने के लिए कितनी मेहनत कर रही है. आपको बता दें कि यह पहली बार था जब सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) किसी फिल्म में एक आइटम नम्बर करती नजर आई हो. वह अपने डांस को बेहतरीन बनाने के लिए काफी मेहनत कर रही है.

उन्हें देखकर समझा जा सकता है कि वह प्रैक्टिस करते हुए कितनी थक चुकी हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस कहती हुई भी नजर आ रही हैं कि कोरियोग्राफर ने उन्हें बुरी तरह से थका डाला है, लेकिन वह अपने डांसिंग स्टेप्स को परफेक्ट करने की कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं.

samantha

samantha

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के इस आइटम सॉन्ग को सभी ने सराहा था. अब फैंस उनके जल्द ही बॉलीवुड मेन स्ट्रीम में एंट्री का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले वह मनोज बाजपेई के साथ एक वेब सीरीज में दिखाई दी है. इसमें उनके किरदार और एक्टिंग दोनों को काफी सराहा गया है.

samantha

सामंथा रुथ प्रभु के बारे में आपको बता दें कि, वह पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है. सामंथा अपने तलाक की वजह से कई लोगों के निशाने पर भी आई थी. उन्होंने अपने पति नागा चैतन्य से कुछ महीने पहले ही तलाक लिया है. सूत्रों के मुताबिक बहुत से लोग चैतन्य की रूढ़िवादी सोच को तलाक का कारण बता रहे हैं.

वही कुछ का कहना है कि वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में एक्ट्रेस ने काफी बोल्ड सीन दिए थे इस वजह से भी तलाक हुआ है. वही सबसे पहले कहा गया था कि एक्ट्रेस बच्चा नहीं चाहती इसलिए वह अलग हुई है. हालांकि इस कपल ने साफ कहा कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है. इन दोनों के इस अलगाव से दोनों के फैंस को बड़ा झटका लगा था.

Back to top button