
विशेष
इस आदमी ने कुछ ऐसा कर दिखाया की देख कर आप की सांसे थम जायेगी
जिंदगी का महत्व तो हम सभी को पता है, लेकिन कुछ लोग इसे खेल भी समझते हैं। हमें ये नहीं पता की ऐसे लोगो को क्या कहना ठीक होगा बेवकूफ या जांबाज। लेकिन, यह तय करना हम आप पर छोड़ देतें हैं।
बांग्लादेश में एक युवक ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे हम आप करने क्या देखने से पहले भी हज़ार बार सोचेंगें। इस पूरी घटना के दौरान युवक का मित्र उसे अपने फोन से फिल्माता रहा।
हुआ कुछ यूँ की तस्वीरों में दिखने वाला यह युवक एक रेलवे ट्रैक के सामने जा के खड़ा हो गया और जब ट्रेन आने लगी तो वह वहां से हटने की बजाय ट्रैक पर ही लेट गया। जब ट्रेन ज्यादा समीप आने लगी तो ट्रैन के ड्राइवर ने बार बार हॉर्न बजाकर युवक को डराने का प्रयास भी किया। लेकिन इस युवक के जूनून से वो भी अंजान था।
जब युवक ट्रैक के बीच लेट गया तो ट्रैन उसके ऊपर से गुजरने लगी और 10 सेकंड में ट्रेन ने युवक को क्रॉस कर लिया, हैरानी की बात यह थी की युवक को कुछ नही हुआ । बल्कि इसके बाद वह तो ख़ुशी से झूम उठा जैसे उसने मौत पर जीत पा ली हो।