बॉलीवुड

इस वज़ह से सबके सामने Sara Ali Khan को मांगनी पड़ी माफ़ी। देखें वीडियो…

सैफ़ अली खान की बेटी और बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने जा रही सारा अली खान किसी पहचान की मोहताज़ नहीं। वह सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अक़्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वहीं इसी बीच अब उनकी एक फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है। जिसको लेकर दर्शकों से लेकर सारा अली खान भी बेहद उत्साहित हैं।

Sara Ali Khan

बता दें कि सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) है। जिसने लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है। वहीं इस फिल्म का एक गाना ‘चकाचक’ बीते दिन यानी कल 29 नवंबर को रिलीज हुआ है और अपने लेटेस्ट गाने ‘चकाचक’ के लॉन्च के सिलसिले में सारा एक मीडिया इवेंट में पहुंची थी।

जहां वे बॉडीगार्ड्स से घिरी हुई थीं और इसी बीच सारा को इवेंट में देख पैपाराजी भी उनके पास आ गए थे। ऐसे में सारा को प्रोटेक्ट करने के मकसद से गार्ड्स ने पैपाराजी को धक्का दे दिया, जिसका सारा विरोध करतीं नजर आईं। आइए ऐसे में जानते हैं पूरी कहानी…

Sara Ali Khan

गौरतलब हो कि सारा ने अपने सिक्यॉरिटी गार्ड्स को डांटा कि वे पैपाराजी को यूं धक्के देकर न हटाएं। इतना ही नहीं सारा के इस जेस्टर का वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो में प्रेस इवेंट से निकल रहीं सारा अपने कार की ओर जाती हैं।

बता दें कि सारा अपने गाने का प्रमोशन करने के लिए मुंबई के मीठीबाई कॉलेज पहुंची थीं। वहां कुछ ऐसा हुआ कि सारा काफी नाराज दिखीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके गार्ड्स से किसी को धक्का लग गया था जिस पर सारा का मूड खराब हो गया और उन्होंने फोटोग्राफर्स से सॉरी भी कहा।

वहीं सारा अली खान का ये वीडियो वायरल है और लोग उनकी और उनकी मां की तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा बता दें कि अतरंगी रे 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

इस वज़ह से सारा का हुआ मूड ख़राब…

Sara Ali Khan

बता दें कि सारा अली खान डेब्यू से पहले से ही फोटोग्राफर्स की फेवरिट हैं। इसकी वजह यह है कि वह सबसे बहुत विनम्रता से मिलती हैं। पैप्स से उनकी अच्छी दोस्ती है और वह हमेशा हंसकर फोटोज देती हैं। रीसेंटली उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी समझ जाएंगे कि वह फोटोग्राफर्स की फेवरिट क्यों हैं।

sara ali khan

जी हां इस वीडियो में सारा पूछती दिख रही हैं, वो गिराया किसको आपने। फोटोग्राफर्स किसी रोहित का नाम लेते हैं। इसके बाद सारा कहती हैं, नहीं-नहीं जिनको गिराया वो चले गए। सारा बाकी लोगों से कहती हैं कि जिनको गिराया उनको मेरी तरफ से सॉरी बोलिएगा प्लीज।

इसके बाद वह सिक्योरिटी से बोलती हैं कि आप नहीं कीजिए ऐसे, धक्का नहीं दीजिए, कोई बात नहीं। दूसरी ओर से आवाज आती है, मैम धक्का नहीं दिया। इसके बाद सारा सबसे बोलती हैं, आई एम सॉरी और चली जाती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अतरंगी रे में फैंस को पसंद आ रही है सारा की अदा…

वहीं आख़िर में बता दें कि सारा के रिलीज हुए गाने चकाचक को व्यूवर्स का बहुत प्यार मिल रहा है। फैंस इस गाने को सुपरहिट बता रहें हैं। इसके अलावा फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार और धनुष नजर आएंगे। वहीं गाने को आवाज दिया है श्रेया घोषाल ने और एआर रहमान इसके कंपोजर हैं। इसके अलावा जानकारी के लिए बता दें कि इरशाद कामिल ने यह गाना लिखा है और फिल्म 24 दिसंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/
https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/thailand/ https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/dana/