विशेष

जानें कहाँ है भारत का ये अनोखा गाँव , हिन्दू हो या मुस्लिम सभी बोलते हैं संस्कृत

कर्नाटक का मत्तूरु भारत का अनोखा गांव है। चाहे हिंदू हो या मुसलमान, इस गांव में रहने वाले सभी लोग संस्कृत में ही बातें करते हैं। यूं तो आसपास के गांवों में लोग कन्नड़ भाषा बोलते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं है।

जानें कहाँ है भारत का ये अनोखा गाँव , हिन्दू हो या मुस्लिम सभी बोलते हैं संस्कृत

तुंग नदी के किनारे बसा ये गांव बेंगलुरु से 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस गांव में संस्कृत प्राचीन काल से ही बोली जाती है। हालांकि, बाद में यहां के लोग भी कन्नड़ भाषा बोलने लगे थे, 1981-82 तक यहाँ कन्नड़ ही बोली जाती थी

अधिक जानें अगले पेज पर

1 2Next page
Back to top button